पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने पर पांच को किया गिरफ्तार

Team PahadRaftar

पिथौरागढ़ : वाहन चालकों द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने, लड़ाई – झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग करने पर पुलिस ने पांच लोगों को किया गिरफ्तार। यातायात नियमों का उल्लंघन करने व मिशन मर्यादा के तहत कुल- 91 लोगों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही।

पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के निर्देशन पर जनपद क्षेत्रांतर्गत अवैध शराब की बिक्री व तस्करी करने, होटल- ढाबों की आड़ में शराब पिलाने, बेचने, मिशन मर्यादा व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध की जा रही कड़ी वैधानिक कार्यवाही के क्रम में 28 सितंबर को जनपद पुलिस द्वारा निम्न कार्यवाहियां की गई।

1.प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़, श्री हिमांशु पंत के नेतृत्व में वरिष्ठ उ0नि0 श्री मदन सिंह बिष्ट द्वारा अभियुक्त रोहित जोशी पुत्र आनन्द जोशी, निवासी- पलेट गुरना थाना/जिला पिथौरागढ़ उम्र- 35 वर्ष को कोतवाली परिसर में गाली-गलौच करने तथा हुड़दंग कर शांति व्यवस्था भंग करने पर धारा- 151 सी.आर.पी.सी. के तहत गिरफ्तार किया गया।
2. थानाध्यक्ष जाजरदेवल, श्री प्रकाश चन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में अपर उ0नि0 श्री सुरेश सिंह द्वारा जाजरदेवल क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान 02 लोगों क्रमश: 1. नवीन चन्द्र भट्ट पुत्र गोविन्द बल्लभ भट्ट, निवासी- नागर कुम्डार थाना जाजरदेवल जिला पिथौरागढ़ उम्र- 46 वर्ष एवं 2. गोविन्द बल्लभ भट्ट पुत्र राम दत्त भट्ट उम्र- 69 वर्ष निवासी- उपरोक्त को शराब के नशे में लड़ाई-झगड़ा करने/ उत्पाद मचाकर शांति भंग करने पर धारा- 151 सी.आर.पी.सी. के तहत गिरफ्तार किया गया।
3. थानाध्यक्ष कनालीछीना, श्री दिनेश चन्द्र सिंह द्वारा कनालीछीना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान वाहन चालक, संजय पाण्डे पुत्र गणेश दत्त पाण्डे, निवासी- दुमरिया ईजर पोस्ट दोमास थाना जाजरदेवल जिला पिथौरागढ़ उम्र- 37 वर्ष को तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली धारचूला, श्री के0एस0 रावत के नेतृत्व में उ0नि0 प्रदीप कुमार द्वारा धारचूला क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान वाहन चालक हिमांशु गर्ब्याल पुत्र खुशाल सिंह गर्ब्याल, निवासी- हिमटॉप होटल के पास धारचूला उम्र- 38 वर्ष को शराब के नशे में वाहन चलाने पर गिरफ्तार कर, दोनों के वाहन सीज किये गए।

4. जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल- 67 वाहन चालकों के विरुद्ध एम0वी0 एक्ट के तहत, मिशन मर्यादा के तहत 22 लोगों के विरुद्ध पुलिस अधि0 के तहत तथा 02 लोगों के विरुद्ध कोटपा के तहत चालान की कार्यवाही की गई तथा बिना हेल्मेट/ रैश ड्राइविंग/ खतरनाक तरीके से वाहन चलाने पर कुल- 03 वाहन सीज किये गए व 01 चालक के डी0एल0 निलम्बन की कार्यवाही की गई। इसके अतिरिक्त कुल- 38 बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया गया।

Next Post

पीपलकोटी : स्यूंण मोटर मार्ग जगह - जगह खस्ताहाल होने से बना जानलेवा

पीपलकोटी : आपदा के डेढ़ माह बाद भी जिले के दर्जनों मोटर मार्ग की स्थिति अब भी खस्ताहाल बनी हुई है। जहां पर सफर करना आज भी जानलेवा बनी हुई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द मोटर सुधारीकरण की मांग की। दशोली ब्लाक के दूरस्थ स्यूंण गांव को जोड़ने वाली […]

You May Like