सड़क बन्द होने से मार्ग में फंसे यात्रियों के लिए देवदूत बने पुलिस व स्थानीय व्यापारी – के एस असवाल

Team PahadRaftar

सड़क मार्ग अवरुद्ध होने के कारण मार्ग में फंसे यात्रियों के लिए देवदूत बने पुलिस एवं स्थानीय व्यापारी, रहने एवं खाने की व्यवस्था

जनपद में लगातार हो रही बारिश के कारण जनपद में काफी स्थानों पर सड़क मार्ग बंद है। जिन्हें खोलने का काम लगातार जारी है। इसी दौरान कल दिनाँक 18 जून को सायं 07 बजे सूचना प्राप्त हुई की कुछ लोग मोना छेड़ा से नलगांव के बीच सड़क मार्ग बंद होने के कारण फंसे हैं। पहाड़ी से लगातार बोल्डर एवं मलवा आ रहा है अंधेरा हो गया है एवं फंसे लोगों में 02 महिलाएं, 04 छोटे बच्चे एवं फौज की जोइनिंग हेतु जा रहे 09 लड़कों के साथसाथ कुल 27 लोग हैं।

जिसके पश्चयात सूचना पर पुलिस अधीक्षक चमोली यशवंत सिंह चौहान के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में चौकी प्रभारी नारायणबगड़ उ0नि0 विनोद चौरसिया स्थानीय व्यापारियों एवं पुलिसबल के साथ टॉर्च की रोशनी के सहारे पैदल मोके पर पहुँचे एवं सभी यात्रियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाकर उनका मनोबल बढ़ाया गया। रात्रि लगभग 10:30 बजे सभी यात्रियों को सुरक्षित लेकर वापस नारायणबगड़ पहुँचे। जिसके पश्चयात पुलिस एवं प्रसाशन द्वारा अंजलि लॉज में सभी यात्रियों के रहने एवं चाय पानी/भोजन की व्यवस्था की गयी। सभी यात्रियों द्वारा पुलिस, प्रसाशन एवं स्थानीय जनता एवं व्यापारियों का इस संकट की घड़ी सहायता करने हेतु धन्यवाद किया गया।

उक्त स्थान पर सड़क मार्ग अभी भी बन्द है एवं अभी भी सभी लोग सुरक्षित अंजलि लॉज में हैं सड़क मार्ग खुलते ही सभी को उनके गंतव्य हेतु रवाना किया जाएगा।

इस दौरान सभी यात्रियों को सुरक्षित स्थान तक लाने एवं भोजन पानी इत्यादि की व्यवस्था करने में चौकी नारायणबगड़ पुलिस का सराहनीय सहयोग करने वाले निम्नलिखित व्यक्तियों का चमोली पुलिस द्वारा धन्यवाद किया जाता है।
1- जगदीश सती- सती क्लॉथ हाउस
2- अंकित नेगी- अंकु फ़ास्ट फूड
3- धर्मेंद्र नेगी- अंकु फ़ास्ट फ़ूड
4- नरेंद्र नेगी- नेगी जनरल स्टोर
5- हरपाल नेगी- नेगी बाइक रिपेयर्स।

Next Post

आपदा प्रभावित रैंणी के ग्रामीणों ने अव्यवस्थाओं के बीच विद्यालय में ली शरण, मलारी हाईवे सातवें दिन भी बंद - संजय कुंवर रैंणी जोशीमठ

रैंणी :सातवें दिन भी मलारी बोर्डर रोड बंद,बिन बिजली,पानी के स्कूल में विस्थापित वल्ली रैंणी के प्रभावित परिवार संजय कुँवर रैंणी जोशीमठ भारत चीन – सीमा को जोड़ने वाला एक मात्र बोर्डर रोड नीति मलारी हाईवे रैंणी में आज सातवें-आठवें दिन भी बन्द है। वहीं BRO कर्मी लगातार वैली व्रिज […]

You May Like