हरेला अभियान : पुलिस व वन विभाग ने मैठाणा में किया 200 पौधों का रोपण – संजय कुंवर चमोली

Team PahadRaftar

हरेला अभियान : पुलिस एवं वन विभाग द्वारा मैठाणा में किया गया 200 पौधों का वृक्षारोपण

संजय कुंवर चमोली

“हरेला” वृक्षारोपण अभियान के क्रम में आज वन क्षेत्राधिकारी श्री के.एल. भारती, वन उप क्षेत्राधिकारी प्रमोद भट्ट व वन उप क्षेत्राधिकारी जेपी सेमवाल, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चमोली महेश कुमार लखेड़ा, कोतवाली चमोली के पुलिसकर्मियों, वन विभाग के कर्मचारी गणों द्वारा स्थानीय सरपंच तथा मातृशक्ति के साथ मैठाना में विभिन्न प्रजाति के 200 पौधों का वृक्षरोपण किया गया।

Next Post

उर्गम : 16 जुलाई श्रावण सक्रांति पर्व पर खुलेंगे "भगवान फ्यूला नारायण" धाम के कपाट - संजय कुंवर उर्गमघाटी

उर्गम : 16 जुलाई की श्रावण सक्रांति पर्व पर खुलेंगे “भगवान फ्यूला नारायण” धाम के कपाट जोशीमठ क्षेत्र की खूबसूरत कल्प घाटी के 10 हजार फिट ऊँचे उच्च हिमालयी बुग्याल में विराजित भगवान फ्यूलानारायण धाम के कपाट इस वर्ष आगामी 16 जुलाई की श्रावण सक्रांति पर्व पर विधि विधान के […]

You May Like