पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा कोतवाली जोशीमठ ,फायर स्टेशन जोशीमठ व एसडीआरएफ का किया औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
बुधवार को पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा कोतवाली जोशीमठ का औचक निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने के प्रशासनिक भवन,थाना कार्यालय, मैस, आदर्श बैरक ,आवासीय भवनों,चौकी बाजार एवं पुलिस विभाग के निर्माणधीन आवासीय प्रशासनिक भवनों की प्रगति का निरीक्षण किया गया। अधीक्षक द्वारा जोशीमठ एवं विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल औली में नववर्ष की पूर्व संध्या पर शराब पीकर हुड़दंग करने वालों के साथ सख्ती से कानूनी कार्यवाही करने के दिए निर्देश। साथ ही यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालन हेतु यातायात प्लान तैयार करने के आदेशित किया गया। जिससे देश – विदेश से आने वाले पर्यटकों को असुविधा का सामना न करना पड़े। पर्यटक स्थलों में आने वाले सैलानियों को वर्तमान में चल रहे कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले व्यक्तियों के शत प्रतिशत सत्यापन हेतु विशेष अभियान चलाने के भी निर्देश दिए गए।
इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक चमोली धन सिंह तोमर तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जोशीमठ राजेन्द्र खोलिया थाने के समस्त कर्मचारी गण उपस्थित रहे।