सड़क के किनारे गाड़ दिया पोल, बना खतरा

Team PahadRaftar

सड़क के किनारे गाड़ दिया पोल, बना खतरा

चमोली जिले के गौंणा पगना मोटर मार्ग पर गाड़ा गया ऊर्जा निगम का विद्युत पोल

जिले की सुदूरवर्ती निजमूला घाटी के गौंणा क्षेत्र की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही है। पहले यह क्षेत्र सड़क सुविधा से वंचित था। अब यहां सड़क पहुंच चुकी है। मगर ऊर्जा निगम की लापरवाही अब यहां के ग्रामीणों पर भारी पड़ रही है। ऊर्जा निगम द्वारा ठीक सड़क के एक किनारे पर विद्युत लाईन का पोल गाड़ने से वाहनों की आवाजाही के दौरान खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से इसकी शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

निजमूला घाटी के गौंणा पगना मोटर मार्ग पर पठेला तोक में ऊर्जा निगम द्वारा सड़क से सटकर पोल गाड़कर विद्युत आपूर्ति चालू कर दी गई है। ग्रामीणों का कहना है कि विद्युत पोल ऐसी जगह पर गाड़ा गया है जहां पर हल्का मोड़ भी है। अक्सर इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही होती है। अगर कभी आवाजाही के दौरान वाहन पोल से टकराए तो इससे बड़ा हादसा हो सकता है। निजमूला घाटी के दुर्मी गांव निवासी प्रेम सिंह फस्र्वाण का कहना है कि एक वर्ष से ऊर्जा निगम को इस पोल को हटाने का अनुरोध किया जा रहा है। उनका कहना है कि कभी भी यहां पर बड़े हादसा हो सकता है। मगर शिकायत के बाद भी ऊर्जा निगम द्वारा कार्रवाई न किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। मामले में
ऊर्जा निगम के अधिकारियों के बयान भी गले नहीं उतर पा रहे हैं। ऊर्जा िनगम के अवर अभियंता विकास बडोला का कहना है कि यहां पर सड़क पर्याप्त चौड़ी है। विद्युत पोल से किसी भी प्रकार का खतरा पैदा नहीं हो सकता है।

Next Post

शीतकाल के लिए बदरीनाथ धाम के कपाट बंद पर हजारों तीर्थयात्रियों ने किए दर्शन - संजय कुंवर बदरीनाथ धाम

बोल बदरी विशाल की जय के उद्घोष और सेना के गढ़वाल स्काउट के बैंड की मधुर धुनों के बीच भू बैकुंठ नगरी और भगवान विष्णु को समर्पित श्री बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल में छह माह के लिए आज शनिवार को शाम 6.45 बजे विधि-विधान से बंद कर दिए गए। […]

You May Like