पोखरी : प्रशासन से न्याय की गुहार लगाता पत्रकार

Team PahadRaftar

केएस असवाल

पोखरी : देवभूमि पत्रकार यूनियन के सदस्य राजेंद्र असवाल को कतिपय दबंगों द्वारा नाजायज परेशान किए जाने पर देवभूमि पत्रकार यूनियन ने नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार पोखरी नगर मुख्यालय पर स्थानीय दबंग पड़ोसियों ने अपने दबंगई व बाहुबल के बूते अपनी आवासीय मकान व बाजार से आने वाली घरों व बरसात के पानी की नाली वयोवृद्ध पत्रकार राजेन्द्र असवाल के आवासीय मकान की ओर डाल दिया है, जिससे उनके मकान को खतरा पैदा हो गया है। इससे पत्रकार का परिवार दहशत में आ गया है। पत्रकार राजेन्द्र असवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बात की मौखिक व लिखित शिकायत एसडीएम व थाना पोखरी से की गयी। थानाध्यक्ष व ईओ नगर पंचायत मौके पर तो आए और नगर-पंचायत द्वारा नाला बनाकर पानी आबादी के क्षेत्र से बाहर करने की सहमति बनाकर चले गए। लेकिन चार दिन पहले जो गैरकानूनी तरीके से बाजार की नाली का पानी उनके मकान की ओर डाला उस पर कार्यवाही करने के बजाय स्थानीय दबंगों के सामने मूक दर्शक बनकर वापस चले गए। इससे नगर पंचायत व पुलिस की भूमिका भी सवालों के घेरे में आ गई है। देवभूमि पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष दिग्पाल गुसांईं, संरक्षक ललिता प्रसाद लखेड़ा, प्रदीप लखेड़ा, खुशहाल सिंह असवाल, देवेंद्र गुसाईं, अनिल राणा, अरूण मिश्रा, प्रदीप चौहान दिनेश थपलियाल,अरुण मैठाणी, दिनेश जोशी आदि ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।

Next Post

ऊखीमठ : बाबा केदारनाथ दास सेवा मण्डल द्वारा विभिन्न प्रजातियों के पौधों का किया रोपण

लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ : बाबा केदारनाथ दास सेवा मण्डल अगस्त मुनि के तत्वावधान में हरियाली देवी की तलहटी में बसी ग्राम पंचायत क्वांली के तौरियाल गाँव में विभिन्न प्रजाति के देव, फलदार व छायादार पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन का संकल्प लिया गया। इस अवसर महिलाओं द्वारा […]

You May Like