पोखरी : मेले सार्थकता के साथ – साथ जोड़ने का कार्य करते हैं : महेंद्र भट्ट 

Team PahadRaftar

मेले सार्थकता के साथ – साथ जोड़ने का कार्य करते हैं : महेंद्र प्रसाद भट्ट 

17वां सात दिवसीय हिमवंत कवि चंद्रकुवर वर्तवाल खादी ग्रामोद्योग एवं शरदोत्सव मेला रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आज से प्रारंभ हो गया है। दीप प्रज्वलित कर मेले का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद भट्ट ने कहा कि मेले सार्थकता के साथ – साथ आपस में जोड़ने का कार्य करते हैं। साथ ही हमारी सांस्कृतिक परम्परा और संस्कृति को जिंदा रखने का कार्य करते हैं।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मेरे कार्यकाल में यह मेला राजकीय घोषित हुआ साथ ही मेले के माध्यम से हमने क्षेत्र के महान हिमवंत कवि चंद्रकुवर वर्तवाल को आगे किया। मैं क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयास करता रहूंगा। डबल इंजन की सरकार में पूरे देश और प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बना है। तो प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में बेमिसाल विकास कार्य प्रदेश में हो रहे हैं। जिससे यहां उद्योग  और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा तथा प्रदेश के युवाओं को यही रोजगार मिलेगा। प्रदेश सरकार नीतिगत विषयों पर कार्य कर रहीं हैं। नकल विरोधी कानून बनाकर प्रतिभावान युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए नकल विरोधी कानून बनाया है। लव जिहाद पर सख्त कानून बनाया है । उन्होंने कहा कि नखोलियाना चोपड़ा 5 किमी सड़क मार्ग के निर्माण के लिए भी वह मुख्यमंत्री से बात करेंगे ।

नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद भट्ट के सहयोग से पोखरी क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हुआ लाखों रुपये की लागत से पार्क बने , आधुनिक शौचालय बने, 34 करोड़ रुपये की लागत से लगासू पंपिंग पेयजल योजना स्वीकृत हुई ।साथ ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र प्रसाद भट्ट के सहयोग से मेले के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मेले के लिए अपने विवेकाधीन कोष से 4 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं ।इन सात दिनों में मेला अपने भब्य स्वरुप में पहुंचेगा ।इस अवसर पर अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज नागनाथ की छात्राओं ने सरस्वती वंदना ,मां सरस्वती दैडी हो जाय प्रस्तुत कर मुख्य अतिथि सहित अन्य मेहमानों का स्वागत किया ,सेवा इंटरनेशनल की महिलाओं ने भी सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ललित मिश्रा,नगर अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह राणा, रमेश चौधरी, वत्सला सती,जिला पंचायत सदस्य अनूपचनद्र, राधारानी रावत, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष विजयपाल रावत समीर मिश्रा भाजपा जिला उपाध्यक्ष एन जी ओ प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक ,डा मातवर रावत ,भाजपा युवा मोर्चे के प्रदेश प्रवक्ता मयंक पंत, महावीर रावत, रमेश चौधरी,कुंवर सिंह चौधरी, जितेंद्र सती, प्रधान संगठन के ब्लांक अध्यक्ष धीरेन्द्र राणा,नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी रोशन पुंडीर, थानाध्यक्ष डी एस कण्डारी,एस आई शिवदत्त जमलोकी,नायव तहसीलदार हरीशचंद्र पांडे,बीर सिंह कण्डारी,रीना सती , रामचंद्र गौड़, सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता,ब्यापारी , विभागीय अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।मंच संचालन हर्षवर्धन थपलियाल ने किया।

Next Post

ऊखीमठ : सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मद्महेश्वर मेले का विधायक शैलारानी ने किया शुभारंभ

ऊखीमठ : भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली के कैलाश से शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मन्दिर ऊखीमठ आगमन पर जी आई सी के खेल मैदान में त्रिदिवसीय मदमहेश्वर मेले का आगाज रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हो गया है। त्रिदिवसीय मद्महेश्वर मेले के शुभारंभ अवसर पर विभिन्न विद्यालयों व […]

You May Like