पोखरी : सीडीओ ने तहसील दिवस पर सुनी जनसमस्याएं, 32 का मौके पर निस्तारण

Team PahadRaftar

एसएल जोशी

चमोली : पोखरी में मंगलवार को आयोजित तहसील दिवस में मुख्य विकास अधिकारी डा.ललित नारायण मिश्र ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। तहसील दिवस में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, विद्युत, सुरक्षा दीवार, अवैध अतिक्रमण, आधार कार्ड, मोबाइल नेटवर्क आदि से जुड़ी 59 समस्याएं/शिकायतें मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष रखी गई। जिसमें से 32 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए प्राथमिकता पर उनका निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने हिदायत दी कि जनता की शिकायतों के निराकरण में किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए।

पोखरी-गोपेश्वर मोटर मार्ग व पोखरी-हापला-गुडम मोटर मार्ग सुधारीकरण और मसौली-नैलनौली व गुडम-नैल मोटर मार्ग डामरीकरण न होने की शिकायत पर मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित विभागों को प्राथमिकता पर सड़क सुधारीकरण व डामरीकरण कराने के निर्देश दिए। हापला-कलसीर मोटर मार्ग में ब्रेस्ट वाल, नाली व काजवे निर्माण न किए जाने की शिकायत पर पीएमजीएसवाई को शीघ्र आवश्यक कार्रवाई करने को कहा। जिलासू-आली मोटर मार्ग पर भूस्खलन के कारण निर्माण कार्य पूरा न होने की समस्या पर लोनिवि के अधिशासी अभियंता ने बताया कि सड़क का एलाइनमेंट बदलने की प्रक्रिया गतिमान है। सड़क कटिंग से राइका गोदली में भूधसाव की समस्या पर पीएमजीएसवाई को शीघ्र सुरक्षात्मक कार्य करने के निर्देश दिए गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोखरी में एक्सरे की सुविधा न मिलने व चिकित्सकों की कमी की शिकायत पर एसीएमओ को तत्काल उचित कार्रवाई करने को कहा।

ग्राम काण्डई में पेयजल आपूर्ति बाधित होने तथा जल जीवन मिशन के अन्तर्गत सौडा मंगरा गांव में कुछ परिवारों को पेयजल कनेक्शन न मिलने और ऐरास गांव में चिन्हित जल स्रोत में पानी की कमी के कारण नए जल स्रोत को टेप कराने की मांग पर जल संस्थान को स्थलीय निरीक्षण कर समस्याओं का समाधान करने को कहा। गुडम में विद्युत की लो बोल्टेज समस्या तथा खन्नी गांव में विद्युत लाईन शिफ्ट करने हेतु अधिशासी अभियंता को समस्या का निस्तारण करने को कहा। उत्तरौं गांव के निकट गदेरे में खेतों एवं आवासीय भवनों की सुरक्षा हेतु चैकडैम निर्माण के लिए भूमि संरक्षण अधिकारी को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।

पोखरी नगर क्षेत्र में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत पर एसडीएम को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा। क्षेत्र में जंगली जानवरोंं की समस्या पर मुख्य विकास अधिकारी ने वन विभाग को बंदर पकडने हेतु कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने किसानों को क्लस्टर बेस पर जड़ी बूटी एवं कीवी मिशन के साथ काम करने के लिए भी प्रोत्साहित किया।

तहसील दिवस में उप जिलाधिकारी संतोष कुमार पांडेय, जिला विकास अधिकारी डा.महेश कुमार, तहसीलदार सुरेंद्र सिंह देव, नायब तहसीलदार हरीश चन्द्र पांडेय सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, पोखरी नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद, क्षेत्रीय ग्राम प्रधानगण, स्थानीय जन प्रतिनिधि एवं स्थानीय जनता मौजूद रही।

Next Post

जोशीमठ : एनटीपीसी की भूमिगत सुरंग से जोशीमठ भूधंसाव प्रकरण को जोड़ा जाना सरासर गलत : एनटीपीसी प्रबंधन

संजय कुंवर जोशीमठ : एनटीपीसी का मीडिया के साथ संवाद, सुरंग निर्माण देश के लिए अभिशाप नहीं होता, तपोवन विष्णुगाड़ जल विद्युत परियोजना निर्माण कार्य बन्द होने से अबतक 5 सौ करोड़ का नुक़सान:एनटीपीसी प्रबंधन।   जोशीमठ भूधंसाव आपदा के 3 माह से अधिक का समय बीतने के बाद क्षेत्र […]

You May Like