पोखरी : स्वास्थ्य शिविर में 225 लोगों ने लिया स्वास्थ्य लाभ

Team PahadRaftar

चमोली / पोखरी : अस्पताल जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा विकासखंड पोखरी के दूरस्थ क्षेत्र नेल सांकरी में मल्टी स्पेशियलिटी निःशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिमरनजीत कौर एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी उमा रावत ने किया। सचिव, सिमरनजीत कौर ने शिविर में विधिक सेवा के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 उमा रावत ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं आयुष्मान भव अभियान के अंतर्गत आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (आभा)आई0डी0, टीवी मुक्त पंचायत के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
स्वास्थ्य शिविर में 225 से अधिक लोगों को लाभान्वित किया गया। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा पंजीकृत लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा वितरित की गयी। वहीं शिविर में 20 आयुष्मान कार्ड, 20 आभा आईडी बनायी गयी और 01 लाभार्थी को विकलांग प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
स्वास्थ्य शिविर में अस्थि रोग के 27, ईएनटी के 22 , नेत्र के 72, स्त्री रोग के 11, शल्य रोग के 08, दंत 09, मेडिसिन के 40, आयुर्वेदिक के 45, निशुल्क रक्त जांच 13, ई0सी0जी0 के 02 तथा विभिन्न गैरसंचारी रोगों के 12 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। शिविर में सेम,साकरी, देवीखेत, खाल, भिकोना, त्रिशूला, संगूर ,आलीशाल, चमशील, आदि गांवों के लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया।
शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ निर्मल प्रसाद, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पन्ना लाल ,फिजीशियन डॉ सत्येद्र कण्डारी, ईएनटी सर्जन डॉ0निधि, डेंटल सर्जन डॉ प्रतिभा मधुकर ,शल्यक दीपक नेगी, डॉ नेहा चौहान आदि मौजूद रहे

Next Post

खबर का असर : विभाग ने जोशीमठ बाजार में क्षतिग्रस्त पोल को हटाया

संजय कुंवर जोशीमठ के मुख्य बाजार में सड़क पर हवा में झूल रहा दूरसंचार विभाग के क्षतीग्रस्त पोल को अब प्रशासन के संज्ञान में आने के बाद संबंधित विभाग द्वारा आज दोपहर बाद सड़क से हटा दिया है, ताकि कोई बड़ा हादसा न हो। बता दें कि जोशीमठ मुख्य बाजार […]

You May Like