पोखरी के वली गांव में भव्य पांडव नृत्य का आयोजन – केएस असवाल की रिपोर्ट

Team PahadRaftar

पहाड़ों में कड़ाके की ठंड के बावजूद पहाड़ के विभिन्न गांवों में आजकल पांडव नृत्य का आयोजन किया जा रहा है। अपनी पौराणिक संस्कृति के प्रति युवाओं में उत्साह दिख रहा है।

 

चमोली जिले के पोखरी ब्लाक के वली गांव में 10 साल बाद पांडव नृत्य का भव्य आयोजन किया जा रहा है। कड़ाके की ठंड के बावजूद सैकड़ों की संख्या में लोग पांडव नृत्य देखने पहुंच रहे हैं। वृहस्पतिवार को मयानी गांव में पांडवों को जलपान व्यवस्था लक्ष्मण सिंह, रघुनाथ सिंह, आनंद सिंह कंडारी ने अपने घर में करवाई। उन्होंने अपनी परिवार की सुख समृद्धि का आशीर्वाद भी मांगा।

Next Post

मौसम का बदला मिजाज,गोरसों औली में हिमपात - संजय कुंवर औली

जोशीमठ: पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम का बदला मिजाज,गोरसों औली में बर्फ के फोहे गिरने शुरू सूबे के कई इलाकों में आज बारिश और बर्फबारी के आसार बनते नजर आने लगे हैं।उत्तराखंड में मौसम विभाग के बारिश और 2500 मीटर उपर की ऊंचाई पर बर्फबारी के अलर्ट फिर सटीक साबित […]

You May Like