पहाड़ों में कड़ाके की ठंड के बावजूद पहाड़ के विभिन्न गांवों में आजकल पांडव नृत्य का आयोजन किया जा रहा है। अपनी पौराणिक संस्कृति के प्रति युवाओं में उत्साह दिख रहा है।
चमोली जिले के पोखरी ब्लाक के वली गांव में 10 साल बाद पांडव नृत्य का भव्य आयोजन किया जा रहा है। कड़ाके की ठंड के बावजूद सैकड़ों की संख्या में लोग पांडव नृत्य देखने पहुंच रहे हैं। वृहस्पतिवार को मयानी गांव में पांडवों को जलपान व्यवस्था लक्ष्मण सिंह, रघुनाथ सिंह, आनंद सिंह कंडारी ने अपने घर में करवाई। उन्होंने अपनी परिवार की सुख समृद्धि का आशीर्वाद भी मांगा।