हरियाली तीज पर काव्य पाठ व मेंहदी प्रतियोगिता – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

हरियाली तीज के अवसर पर काव्य पाठ व मेंहदी प्रतियोगिता

बुधवार को कलम क्रांति साहित्यिक मंच के द्वारा काव्य पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य विषय श्रृंगार तथा सुहागिन रहा। गौरतलब है कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गोपेश्वर नगर में महिलाओं के द्वारा सावन हरियाली तीजोत्सव विभिन्न क्रियाकलापों जैसे गायन, नृत्य, भजन तथा मेंहदी प्रतियोगिता के साथ गणेश मन्दिर प्रांगण में सम्पन्न हुआ जिसमें नगर की अधिकांश महिलाओं ने सोलह श्रृंगार के साथ सज-धजकर अपनी उपस्थिति दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती सुमन ध्यानी, विशिष्ट अतिथि श्रीमती दीना परमार तथा श्रीमती सुषमा बगवाड़ी की गरिमामयी उपस्थित रही।

जिन्होंने अपने सम्बोधन में पर्व के महात्म्य के बारे में बताया तथा गौरी व शिव के मिलन की प्रचलित कथा भी सबके सम्मुख रखी। कार्यक्रम का आयोजन धार्मिक एवं सांस्कृतिक परंपराओं के विस्तार हेतु कलम क्रांति साहित्यिक मंच की संस्थापिका (तीलू रौतेली पुरुस्कार से सम्मानित)शशि देवली ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन कर किया गया तत्पश्चात कलम क्रांति साहित्यिक मंच के ज्योति बिष्ट ,अनीशा ,गीता आदि ने काव्य पाठ किया।मेंहदी प्रतियोगिता में क्रमशः इशिता ,ममता और कृतिका प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। सांत्वना पुरस्कार वैष्णवी को दिया गया।
कार्यक्रम में श्रीमती प्ररेणा रावत ,दीपा, ममता भट्ट, सुनीता भट्ट, छबि, लता मिश्रा,दुर्गी ,दीपा चौहान, कुसुम, रेखा ,उमा आदि उपस्थित रहे।

Next Post

भारी बारिश से निजात दिलाने के लिए ग्रामीणों ने फ्यूलानारायण धाम में किया हवन पूजन - संजय कुँवर उर्गम घाटी/जोशीमठ

 उर्गम: भारी बारिश से निजात दिलाने हेतु फ्यूला नारायण धाम में हुआ विशेष हवन और पूजा संजय कुँवर उर्गम घाटी/जोशीमठ बीते कुछ दिनों से कल्प घाटी उर्गम क्षेत्र में हो रही भारी बारिश से कल्प घाटी के लोगों का जन जीवन प्रभावित हुआ है। जिसके चलते उर्गम घाटी के दर्जनों […]

You May Like