जोशीमठ : पीएम फसल बीमा योजना : एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी की “फसल बीमा पाठशाला”में किया जा रहा ओवर एरिया इंश्योरेंस प्रभावित किसानों की समस्याओं का समाधान

Team PahadRaftar

पीएम फसल बीमा योजना : एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी की “फसल बीमा पाठशाला”में किया जा रहा ओवर एरिया इंश्योरेंस प्रभावित किसानों की समस्याओं का समाधान

संजय कुंवर

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत पुनर्गठित मौसम आधारित रवि की फसल बीमा योजना के अंतर्गत सीजन रवि 2023 के सेब फसल वाले बीमित किसानों के लिए अच्छी खबर है।

Oplus_0

दरअसल ओवर एरिया इंश्योरेंस के कारण जोशीमठ प्रखंड के करीब 27% सेब काश्तकारों का वर्ष 2023 का पीएम फसल बीमा योजना के सेब की फसल का पूरा बीमा अप्रूव नहीं हुआ है. लिहाजा क्षेत्र के अधिकतर किसानों की बीमा की गई राशि बीमा कंपनी द्वारा वापस कर दी गई थी और कुछ किसानों के नाम की लिस्ट भी जारी हुई थी जिनकी दस्तावेजों और अन्य तकनीकी कारण से धन राशि वापस नही हुई लेकिन उनका नाम भी इस लिस्ट में आया है। ऐसे में क्षेत्र के उन्नतशील काश्तकारों के हित को देखते हुए आज 22 नवंबर को विकास खंड स्तर पर ज्योतिर्मठ नगर पालिका कार्यालय में बीमा कंपनी एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी द्वारा एक विशेष सहायता कैम्प फसल बीमा पाठशाला का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों किसानों ने बीमा कंपनी के कार्मिकों/एजेंटो से अपने दस्तावेज सत्यापित किए साथ ही हिस्सा प्रमाण पत्र जमा करते हुए बीमा क्लेम संबंधी अपनी समस्याओं का समाधान भी किया, और नए फसल बीमा करने के लिए जिन नए दस्तावेजों की आवश्यकता है उनके बारे में जानकारी देते हुए किसानों को सेब की फसल का बीमा करने बाबत जागरूक किया। एक अनुमानन अकेले जोशीमठ क्षेत्र में करीब 2596 सेब काश्तकारों ने वर्ष 2023की पीएम फसल बीमा योजना के तहत रवि की फसल सेब का इंश्योरेंस करवाया है, जिसमें से करीब 30% किसानों का अलग-अलग कारणों से बीमा क्लेम वापस आया है जिसके समाधान के लिए एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी द्वारा आज यह कैंप लगाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ऊखीमठ : द्वितीय केदार मद्महेश्वर की डोली रात्रि प्रवास के लिए गिरीया गांव पहुंची

लक्ष्मण नेगी  ऊखीमठ :  पंच केदारों में द्वितीय केदार के नाम से विख्यात भगवान मद्महेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली अन्तिम रात्रि प्रवास के लिए गिरीया गाँव पहुंच गयी है। शनिवार को भगवान मद्महेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली अपने शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मन्दिर में विराजमान होगी तथा रविवार […]

You May Like