रुद्रप्रयाग। आज जनपद रुद्रप्रयाग में भारतीय जनता पार्टी की मीडिया व सोशल मीडिया विभाग की समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक का प्रारंभ श्यामा प्रसाद मुखर्जी , माँ भारती व पंडित दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश सह मीडिया प्रभारी कमलेश उनियाल जी व प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी शेखर वर्मा ने मार्गदर्शन किया। बैठक में प्रदेश सह मीडिया प्रभारी कमलेश उनियाल ने वैठक का वर्ग लेते हुए कहा कि प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया से बेहतर समन्वय स्थापित करना है और पार्टी की संगठनात्मक गतिविधियों के साथ ही राज्य एवं केन्द्र सरकार की लाभकारी योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने का कार्य सहजता से करना है। श्री उनियाल ने कहा कि वर्तमान समय में मीडिया की गति बहुत तेजी से बढ़ी है।
ऐसे में मीडिया प्रबंधन से जुड़े साथियों का यह दायित्व बनता है कि हर समय अपडेट व सतर्क रहकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि पहली बार बूथ पर सोशल मीडिया प्रभारी बनाने की प्रक्रिया को शुरू किया गया है। साथ ही प्रत्येक बूथ पर एक सोशल मीडिया का ग्रुप भी बनाया जायेगा और केन्द्र व प्रदेश सरकार की ओर से किये गये कार्यों का प्रचार-प्रसार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी मंडलों के शक्ति केन्द्रों में मीडिया व सोशल मीडिया की कार्यशाला के माध्यम से सोशल मीडिया प्रचार टीम बनाई जायेगी। विधायक भरत सिंह चौधरी ने सरकार की योजनाओं के संबंध में जानकारी देते हुये कहा कि सरकार ने राज्य के किसानों की आर्थिक हालात देखते हुये पेंशन योजना शुरू की है। उत्तराखण्ड किसान पेंशन योजना 2019 के तहत साठ वर्ष से अधिक आयु वाले किसानों को एक हजार रूपये प्रतिमाह की पेंशन सरकार द्वारा प्रदान करवाई जायेगी। उत्तराखण्ड सरकार गौरा देवी कन्या धन योजना में लड़कियों के नाम पर 50 हजार रूपये देती है। जिसका उपयोग 12वीं कक्षा पास करने के बाद विवाह के समय किया जा सकता है। मुख्यमंत्री स्वरोज़गार योजना के अंतर्गत स्टे होम योजना, मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा योजना, भेड़ व मत्स्य पालन योजना, अटल आयुष्मान योजना, हर घर नल हर नल जल आदि कई जनहित की योजनाएं सरकार जनता के विकास के लिये चला रही है। जिसका प्रचार-प्रसार किया जाना आवश्यक है। वहीं प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी शेखर वर्मा ने कहा कि संगठन व सरकार के कार्यों का प्रचार-प्रसार सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्मों फेसबुक , टि्वटर , इंस्टाग्राम ,व्हाट्सएप इत्यादि करने हेतु सभी कार्यकर्ताओं को संदेश दिया । इस दौरान उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं का सोशल मीडिया पर कार्य कैसे करें, इस बारे में भी जानकारी दी।
बैठक में जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल ने वैठक की अध्यक्षता करते हए कहा कि निकट भविष्य में विधानसभा चुनाव को देखते हुये मिशन रीपिट के अंतर्गत विपक्षियों के दुष्प्रचार का शालीनता से जवाब देते हुये संगठन तथा सरकार की जनहित में लिये गये निर्णयों को आम जनता तक पहुंचाना आवश्यक है, जिससे प्रदेश में एक बार फिर से भाजपा सरकार आ सके। पार्टी कार्यकर्ताओं को नियमित मीडिया प्लेटफार्म पर सक्रिय रहना होगा। वैठक के बाद प्रदेश सह मीडिया प्रभारी श्री कमलेश उनियाल जी एवं प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी शेखर वर्मा जी ने प्रदेश सरकार के विकास कार्यों के संदर्भ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया । इस अवसर वैठक में जिला मीडिया प्रभारी सतेन्द्र बर्त्वाल, जिला सोशल मीडिया प्रभारी पंकज कप्रवान, जिला उपाध्यक्ष भूपेन्द्र भंडारी ,सह मीडिया प्रभारी बुद्विबल्लभ थपलियाल, भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विकास डिमरी, मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र जोशी, सुरेन्द्र रावत, गंभीर बिष्ट, सुभाष पुरोहित, मेहरबान सिंह रावत , जगदीश नेगी, वृजमोहन नेगी, जगदम्बा सकलानी, गजपाल रावत, विनोद दवेशाली, कुलवीर रावत सहित सभी मंडलों के मंडल अध्यक्ष, मंडलो के सभी मीडिया प्रभारी व सह मीडिया प्रभारी एवं मंडलो के सभी सोशल मीडिया प्रभारी व सह सोशल मीडिया प्रभारी आदि सभी अपेक्षित पदाधिकारी मौजूद थे । बैठक का संचालन जिला महामंत्री अनूप सेमवाल ने किया।