मौसम खुशगवार : बदरीनाथ धाम में तीर्थयात्रियों की संख्या में हुआ इजाफा, दर्शन करने वाले भक्तों की संख्या एक लाख पार

Team PahadRaftar

बदरीनाथ धाम: मौसम हुआ खुशगवार तो दर्शन करने आए तीर्थयात्रियों की संख्या हुई एक लाख पार।

संजय कुंवर, बदरीनाथ धाम

यलो अलर्ट की समय सीमा गुजरने के बाद अब एकबार फिर से सूबे में चारधाम यात्रा रफ्तार पकड़ने लगी है, भू-बैकुंठ श्री बदरीनाथ धाम में मौसम के खुशगवार होने के बाद तीर्थ यात्रियों की आवाजाही बढ़ गई है।27 अप्रैल को धाम के कपाट खुलने के बाद से अबतक बदरीनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा भी 1 लाख पार हो चुका है। श्रद्धालु बदरी पुरी के साथ आसपास के अन्य रमणीक स्थलों,मंदिरों पंच शिला,पंच धारा, सहित चरण पादुका क्षेत्र, माणा,भीम पुल, व्यास गुफा, सरस्वती मन्दिर, केशव प्रयाग वसुधारा जल प्रपात देखने बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। खिली धूप के साथ ही बदरी पुरी आजकल तीर्थ यात्रियों की आमद से गुलजार हो गई है।

Next Post

बदरीनाथ : खराब मौसम कम विजुवलिटी से आधा दर्जन हेली लाईट जला कर वापस लौटे 

बदरीनाथ : खराब मौसम कम विजुवलिटी से आधा दर्जन हेली लाईट जला कर वापस लौटे संजय कुंवर, जोशीमठ सूबे के उच्च हिमालय क्षेत्र में आज दोपहर बाद यकायक मौसम का मिजाज बदल गया,जिसके चलते तेज अधेड़ के साथ हल्की बारिश शुरू हो गई है। जिसका सीधा असर बदरीनाथ धाम की […]

You May Like