वसुन्धरा वसुंधरा हरियाली महोत्सव
अभियान में आज महर्षि वेद विद्या प्रतिस्थान भारत सरकार, चिंतामन रोड, उज्जैन में आज पुनः 11 त्रिवेणी और 301 छायादार फलदार पौधें लगाकर आनन्त चतुर्दशी पर विश्व मंगल कामना गणपति बप्पा से की ।प्रतिस्थान में पचले भी जून में 1300 पौधे लगाए थे।इस अवसर पर श्री विरुपाक्ष जैदी जी वृक्ष मित्र और सचिव महोदय महर्षि वेद प्रतिस्थान , श्री विनय कुमारजी, श्री के के पवारसहब, श्री भोले शंकर सोनी जबलपुर, श्री कुंज बिहारी पाण्डेयजी,श्री रोहित चौहान, श्री अमित सुबे, वृक्षदान दाता श्री रचित सोनीजी,श्री योगेश बडोले जी इत्यादि वृक्ष मित्र उपस्थित थे
।अभियान सतत पूर्ण समर्पण, संकल्प के साथ जारी है। हम सचिव महोदय , प्रतिस्थान के आचार्यों, श्री पाण्डेयजी का आत्मीया आभार व्यक्त करते हैं।आपकी इस पहल से देश दुनिया को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ वृक्ष लगाने प्रेरणा मिलती रहेगी।।
हरि भरी धरती हो, मेरे देश में खुशहाली हो।