रघुबीर नेगी की रिपोर्ट
बदरीनाथ धाम में विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण
नेहरू युवा केंद्र चमोली के संयुक्त तत्वाधान में 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर युवा स्वयंसेवकों के द्वारा कोविड-19 का पालन करते हुए अपने- अपने घर में एक – एक पौध का रोपण किया गया साथ ही यूथ हॉस्टल बदरीनाथ की प्रबंधक के द्वारा एवं बदरीनाथ की धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ ही विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बदरीनाथ धाम में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया जिसमें नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी पुरोहित एवं बदरीनाथ के थाना अध्यक्ष जगमोहन सिंह और एन एच के अधिकारी बिपिन चंद्र और बदरीनाथ के बामणी गांव के युवा स्वयंसेवक एवं महिला मंगल दल के सदस्यों के
द्वारा भी यूथ हॉस्टल बदरीनाथ के प्रांगण में एक- एक पौधों का रोपण किया गया साथ ही यह भी संकल्प लिया गया है कि एक पौध की सुरक्षा भी स्वयं करेंगे एवं अन्य लोगों को भी जागरूक किया गया। नेहरू युवा केंद्र के लेखाकार अरविंद राणा ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र चमोली के स्वयंसेवकों के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर लोगों को जागरूक किया गया जिसमें ई पोस्टर स्लोगन चित्रकला प्रतियोगिता आदि के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया साथ ही पर्यावरण को संरक्षण करने के लिए युवाओं की अहम भूमिका होती है डीपीओ देवेंद्र सिंह दानू के द्वारा भी ऑनलाइन के माध्यम से जनपद के युवाओं को जल शक्ति मंत्रालय के द्वारा नमामि गंगे परियोजना के तहत गंगा क्विज ऑनलाइन प्रतियोगिता में प्रतिभा किया गया।