बाबा केदारनाथ दास सेवा मंडल के तत्वाधान में ओमकारेश्वर मंदिर में देव वृक्षों का रोपण, दो छात्राओं का भी सम्मान – लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

Team PahadRaftar

ऊखीमठ। बाबा केदारनाथ दास सेवा मण्डल अगस्तमुनि के तत्वाधान में भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर में विभिन्न प्रजाति के देव वृक्षों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर विगत वर्ष बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली दो छात्राओं को इंडियन आंयल कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा प्रशस्ति प्रमाण पत्र व दस – दस हजार रुपये के चैक देकर सम्मानित किया गया। देव वृक्षारोपण कार्यक्रम में शिरकत करते हुए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चण्डी प्रसाद भटट् ने कहा कि भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर में देव वृक्षों के रोपण होने से भक्तों को नित्य उनकी पूजा करने का सौभाग्य मिलेगा। आचार्य विजय प्रसाद मैठाणी ने कहा कि देव वृक्षों के रोपण में शिरकत करने का सौभाग्य भगवत कृपा से मिलता है।

पूर्व प्रमुख लक्ष्मी प्रसाद भटट् ने कहा कि देव वृक्षों के रोपण के बाद उनका संरक्षण अति आवश्यक है। देव स्थानम् बोर्ड के अधिकारी एन पी जमलोकी ने कहा कि देव वृक्षों के रोपण के बाद उनकी देखभाल का जिम्मा स्वयं देव स्थानम् बोर्ड का होगा। बाबा केदारनाथ दास सेवा मण्डल के चन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि ओकारेश्वर मन्दिर में चार वेल पत्र व एक रूद्राक्ष के पौधे का रोपण प्रधान पुजारी टी गंगाधर लिंग व वेदपाठी यशोधर मैठाणी के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया गया।

इस अवसर पर विगत वर्ष बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली ऊखीमठ की छात्रा ईशा रावत व गुप्तकाशी की छात्रा खुशी खत्री को इंडियन आंयल कार्पोरेशन लिमिटेड के द्वारा प्रशस्ति पत्र व दस – दस हजार रुपये के चैक देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सभासद प्रदीप धर्म्वाण, पुष्कर रावत, उत्तराखंड जल विधुत निगम के डी जी एम कृष्ण कान्त बिष्ट, प्रमेन्द्र रावत, अनिल जिरवाण, विनोद बिष्ट, आशुतोष नेगी, डा0 अजय चमोला, मनीष रावत, मोहित गुप्ता मौजूद रहे।

Next Post

एक्सक्लूसिव : 15 अगस्त पर राहुल मेहता 17 हजार फीट नारायण पर्वत पर फहराएंगे तिरंगा - संजय कुंवर बदरीनाथ

बद्रीनाथ : अब 15 अगस्त की शुभ बेला पर 17 हजार फिट ऊँचे नारायण पर्वत शिखर पर तिरंगा फहराएंगे राहुल मेहता स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बदरीनाथ स्थित एडवेंचर ट्रैकिंग संस्था माउंटेन ट्रेक्स के राहुल मेहता आज एक और साहसिक मिशन नारायण पर्वत शिखर,17 हजार फिट पर तिरंगा फहराने […]

You May Like