पीपलकोटी : जवाहर नवोदय विद्यालय पीपलकोटी में टॉपर्स को किया सम्मानित

Team PahadRaftar

पीपलकोटी : जवाहर नवोदय विद्यालय पीपलकोटी में अविभावक व अध्यापक दिवस का गठन किया गया। गठन हेतु आयोजित बैठक में जनपद के लगभग 200 अभिवावकों तथा शिक्षकों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य महेश चंद्र भारद्वाज ने किया। इस अवसर पर संस्कृति कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए साथ ही विद्यालय के सदन तथा कक्षाओं के कैप्टन का बैज अलंकरण किया गया।

गत वर्ष की परीक्षाओं के टॉपर्स को सम्मानित भी किया गया। प्रभारी प्राचार्य ने विद्यालय विकास से जुड़े कई बिंदुओं पर चर्चा की तथा अभिवावकों से सहयोग की अपेक्षा की। कार्यक्रम में कार्यालय अधीक्षक हरीश चंद्र, शिक्षक जुनैद सिद्दीकी, सुनील कुमार, अपूर्व भारद्वाज, हिमांशु सेन, भारत भूषण, अजीत कुमार, सुश्री असीम नेगी, सुश्री छाया त्रिपाठी, श्रीमती रति शर्मा, सुश्री सीमा, श्रीमती पूर्णिमा,श्रीमती रतिका भारद्वाज, भगवान दास, मोनू जैन,श्रीमती हेमलता, श्रीमती अनिता, शिवानंद जुगरान आदि रहे। कार्यक्रम का संचालन सुश्री छाया त्रिपाठी, पूर्णिमा कौशल,रति शर्मा तथा अपूर्व भारद्वाज ने किया।

Next Post

चमोली : हिमालय दिवस पर बुग्यालों को बचाने का लिया संकल्प, कुंवारी पास के लिए एक दल रवाना

हिमालय दिवस पर लिया बुग्याल बचाने का लिया संकल्प, कुंवारी पास की सफाई और अध्य्यन के लिए संयुक्त दल रवाना। चण्डी प्रसाद भट्ट पर्यावरण एवं विकास केंद्र गोपेश्वर ,नंदा देवी वन प्रभाग तथा आईटीबीपी एवं रा.स्ना.महा.वि.गोपेश्वर के संयुक्त दल को कुँवारी पास बुग्याल के अध्य्यन एवं सफाई हेतु आईटीबीपी के […]

You May Like