चारधाम यात्रा का मुख्य पड़ाव पीपलकोटी में यात्रा तैयारियां तेज – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

चारधाम यात्रा का मुख्य पड़ाव पीपलकोटी में भी यात्रा तैयारियां तेज हो गई हैं। तीर्थ यात्रियों के पहुंचने से होटल व्यवसाय के चेहरे खिलने लगे हैं। लोगों को उम्मीद है कि लगभग डेढ़ माह का यात्रा सीजन अच्छा चलेगा। चारधाम यात्रा का मुख्य पड़ाव पीपलकोटी यात्रा सीजन में हर वर्ष गुलजार रहता था। लेकिन पिछली बार कोरोना महामारी के बाद से चारों धामों की तीर्थ यात्रा बंद पड़ी थी। चारों धामों की यात्रा को खोलने के लिए हक़हकुकधारियों द्वारा निरंतर चारों धामों में धरना प्रदर्शन किया गया। इसके बाद सरकार ने हाईकोर्ट में अपना पक्ष रखा और चार धाम यात्रा पर लगी रोक को माननीय उच्च न्यायालय ने कुछ गाइड लाइन के साथ हटा दी है। हाई कोर्ट रोक हटते ही चारों धामों की यात्रा शुरू हो गई है। यात्रा सीजन मई-जून में पीपलकोटी क्षेत्र में प्रतिदिन हजारों तीर्थयात्री निवास करते थे। जिससे पीपलकोटी क्षेत्र में खासी रौनक बनी होती थी। अब चार धाम यात्रा शुरू होते ही सभी होटल व्यवसाय तेजी से तैयारी में जुट गए हैं। लोगों को उम्मीद है कि लगभग 40 से 50 दिन के सीजन में श्रद्धालु अधिक संख्या में भगवान के दर्शन के लिए पहुंचेंगे।

Next Post

गोविंदघाट : दिल्ली BJP नेत्री मीना भंडारी ने गुरुद्वारा गोविंद घाट में मत्था टेक मांगी पीएम मोदी के हाथ मजबूत करने की मनौती

गोविंदघाट : दिल्ली BJP नेत्री मीना भंडारी ने गुरुद्वारा गोविंद घाट में मत्था टेक मांगी पीएम मोदी के हाथ मजबूत करने की मनौती उपाध्यक्ष उत्तराखंड प्रकोष्ट दिल्ली भाजपा और जिला प्रवक्ता नजफगढ़ दिल्ली के साथ – साथ जोशीमठ पैनखंडा समुदाय की बेटी मीना भंडारी ने आज श्री लोकपाल हेमकुंड साहिब […]

You May Like