पीपलकोटी : जिलाधिकारी ने आपदा प्रभावित पीपलकोटी बंड क्षेत्र का किया निरीक्षण कर प्रभावितों से की बातचीत

Team PahadRaftar

पीपलकोटी : जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने मंगलवार को पीपलकोटी क्षेत्र में आपदा प्रभावित गांव मायापुर, गडोरा, ल्वाह, मेहरगांव, अगथला, वटुला, बंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों का पैदल भ्रमण करते हुए स्थलीय निरीक्षण किया। प्रभावित गांवों में गाढ गदेरों और क्षतिग्रस्त रास्तों से कई किलोमीटर दूरी पैदल तय करते हुए जिलाधिकारी लोगों से मिले और उनकी समस्याएं सुनी। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रभावितों को हर संभव मदद दी जाएगी। उन्होंने अधिकारियों का निर्देशित किया कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त सड़क, संपर्क मार्ग, बिजली, पानी की व्यवस्थाओं को शीर्ष प्राथमिकता पर सुचारू किया जाए। पर्याप्त संख्या में मजदूर और मशीनें लगाते हुए संपर्क मार्गो और आवासीय भवनों में घुसे मलवे को साफ कराया जाए। प्रत्येक प्रभावित परिवारों को राशन किट दी जाए। जिन लोगों को राहत शिविरों में शिफ्ट किया गया है उनके भोजन हेतु कैंटीन शुरू करें। प्रभावित लोगों तक चिकित्सा सुविधा पहुॅचायी जाए। जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग को मायापूर में आवसीय भवनों में आ रहे पानी का डायर्वजन करने और तहसील प्रशासन को क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों का पूरा आंकलन करने के निर्देश भी दिए।

जिलाधिकारी ने सड़क निर्माणदायी संस्थाओं को पीपलकोटी से गडोरा-किरोली-ल्वाह दिगोल, पीपलकोटी से सल्ला रैतोली, पीपलकोटी से मठ – बेमरू मोटर मार्ग पर पर्याप्त संख्या में जेसीबी मशीनें लगाते हुए शीघ्र सुचारू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जेसीबी मशीनों की आवश्यकता है तो तत्काल हायर की जाए। जल संस्थान को गांव क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त पेयजल और विद्युत विभाग को क्षतिग्रस्त विद्युत लाईन को तत्काल दुरूस्त करने के निर्देश दिए।
इस दौरान एसडीएम संतोष पांडेय, जिला पूर्ति अधिकारी जसवंत कंडारी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी, एई एनएच गजेंद्र गौड, तहसीलदार धीरज राणा, जल संस्थान, विद्युत के अधिकारियों सहित नगर पंचायत अध्यक्ष रमेश बंडवाल, सामाजिक कार्यकर्ता अयोध्या हटवाल, अतुल शाह, विजय सकलानी, देवेन्द्र सिंह नेगी, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।
Next Post

चमोली : जिले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हर्षोल्लास से मनाया गया 77 वां स्वतंत्रता दिवस

चमोली : जनपद में 77वां स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय में छात्र-छात्राओं, अधिकारियों और गणमान्य नागरिकों ने प्रातः गोपीनाथ मंदिर प्रांगण से पूरे शहर में प्रभात फेरी निकाली तथा आजादी के नारे लगाते हुए अमर शहीदों के बलिदान को याद किया। सभी विभागों, […]

You May Like