अरूण राणा
पीपलकोटी : सैंजी लग्गा स्यूंण – डुमक मोटर मार्ग निर्माण को लेकर ग्रामीणों का धरना-प्रदर्शन चौथे दिन भी रहा जारी, क्षेत्र के विभिन्न गांवों के लोगों ने दिया आंदोलन का अपना समर्थन।
सैंजी लग्गा स्यूंण – डुमक मोटर मार्ग को लेकर ग्रामीणों ने फिर आंदोलन की राह पकड़ी है। इस बार ग्रामीणों ने आर – पार की लड़ाई का मन बनाया है।
दरअसल स्यूंण – डुमक मोटर मार्ग निर्माण को लेकर ग्रामीण 3 दशक से संघर्षरत हैं, बावजूद ग्रामीणों की सड़क निर्माण की मांग आज भी अधूरी बनी हुई है। लोकसभा चुनाव 2024 से पूर्व डुमक के ग्रामीणों द्वारा बड़ा जन आंदोलन शुरू कर दिया गया था, लेकिन शासन – प्रशासन के आश्वासन पर आंदोलन स्थगित किया गया। अब लोकसभा और विधानसभा उप चुनाव संपन्न होने के बाद भी शासन – प्रशासन द्वारा सड़क निर्माण को लेकर कोई कार्रवाई शुरू न करने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने फिर आंदोलन शुरू कर दिया है। अब डुमक के ग्रामीणों ने 1अगस्त से गांव के पंचायत घर में क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। ग्रामीणों को क्षेत्र के विभिन्न गांवों का पूरा समर्थन मिल रहा है। आंदोलन के चौथे दिन आज स्यूंण, लांजी , किमाणा, सूरेंडा के ग्रामीणों ने अपना समर्थन दिया गया। डुमक संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने बताया कि सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने अब आर – पार की लड़ाई का मन बना लिया है, जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। हमें इस अभियान में क्षेत्र के लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है।
इस अवसर पर धर्म सिंह रावत पूर्व प्रधान कलगोठ, अरूण राणा युमंद अध्यक्ष स्यूंण, प्रकाश पंवार उपप्रधान स्यूंण, राजवीर नेगी, मोहन नेगी, कुंदन सिंह लांजी, प्रकार रावत लांजी, मनमोहन सिंह मेहरा सुरेंडा, नारायण सिंह कुंवर किमाणा, हेमलता देवी, शकुंतला देवी, देवेश्वरी देवी, शोभन सिंह व बच्ची देवी उपस्थित रहे।