
पीपलकोटी : आपदा के डेढ़ माह बाद भी जिले के दर्जनों मोटर मार्ग की स्थिति अब भी खस्ताहाल बनी हुई है। जहां पर सफर करना आज भी जानलेवा बनी हुई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द मोटर सुधारीकरण की मांग की।
दशोली ब्लाक के दूरस्थ स्यूंण गांव को जोड़ने वाली सड़क जगह – जगह ध्वस्त होने से लोगों को जान जोखिम में डालकर आवाजाही करनी पड़ रही है। आपदा के डेढ़ माह बाद भी प्रशासन मोटर मार्ग को यातायात के लिए सुचारू नहीं कर पाया है। स्यूंण गांव के समाजसेवी अरूण राणा ने बताया कि स्यूंण मोटर मार्ग लुदांऊ गदेरे में खस्ताहाल होने से लोगों को परेशानियां उठानी पड़ रही है। उन्होंने प्रशासन से मोटर मार्ग जल्द से जल्द सुचारू करने की मांग की है।