पीपलकोटी : स्यूंण मोटर मार्ग जगह – जगह खस्ताहाल होने से बना जानलेवा

Team PahadRaftar

पीपलकोटी : आपदा के डेढ़ माह बाद भी जिले के दर्जनों मोटर मार्ग की स्थिति अब भी खस्ताहाल बनी हुई है। जहां पर सफर करना आज भी जानलेवा बनी हुई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द मोटर सुधारीकरण की मांग की।

दशोली ब्लाक के दूरस्थ स्यूंण गांव को जोड़ने वाली सड़क जगह – जगह ध्वस्त होने से लोगों को जान जोखिम में डालकर आवाजाही करनी पड़ रही है। आपदा के डेढ़ माह बाद भी प्रशासन मोटर मार्ग को यातायात के लिए सुचारू नहीं कर पाया है। स्यूंण गांव के समाजसेवी अरूण राणा ने बताया कि स्यूंण मोटर मार्ग लुदांऊ गदेरे में खस्ताहाल होने से लोगों को परेशानियां उठानी पड़ रही है। उन्होंने प्रशासन से मोटर मार्ग जल्द से जल्द सुचारू करने की मांग की है।

Next Post

रिंगाल मेन राजेंद्र बड़वाल भावी शिक्षकों को दे रहे हस्तशिल्प का प्रशिक्षण

टिहरी डायट में भावी शिक्षकों को हस्तशिल्प का प्रशिक्षण दे रहे हैं रिंगाल मेन राजेन्द्र बडवाल, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान टिहरी में अध्ययनरत डीएलएड के छात्रों को दे रहे है तीन दिवसीय प्रशिक्षण टिहरी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान टिहरी में अध्ययनरत डीएलएड के छात्र-छात्राओं को बेजोड हस्तशिल्पि राजेन्द्र […]

You May Like