
पीपलकोटी : मायापुर के वीर विकास नेगी का सैन्य सम्मान के साथ उनके पैतृक घाट अलकनंदा नदी में हुआ अंतिम संस्कार, सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई, बंड क्षेत्र में शोक की लहर।
Video Player
00:00
00:00
बंड पीपलकोटी क्षेत्र मायापुर बाटुला के शहीद विकास नेगी आइटीबीपी 25 वीं बटालियन अरूणाचल प्रदेश में तैनाती दे रहे थे,अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने से 28 अगस्त को शहीद हो गए। इसकी सूचना उनके स्वजनों को दी गई। खबर मिलते ही उनके गांव में मातम पसर गया और पत्नी व बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। 38 वर्षीय शहीद विकास नेगी अपने पीछे मां, भाई, पत्नी और दो मासूम बच्चों को छोड़ गए।
