पीपलकोटी : सैनिक विकास नेगी को सैन्य सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई

Team PahadRaftar

पीपलकोटी : मायापुर के वीर विकास नेगी का सैन्य सम्मान के साथ उनके पैतृक घाट अलकनंदा नदी में हुआ अंतिम संस्कार, सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई, बंड क्षेत्र में शोक की लहर।

बंड पीपलकोटी क्षेत्र मायापुर बाटुला के शहीद विकास नेगी आइटीबीपी 25 वीं बटालियन अरूणाचल प्रदेश में तैनाती दे रहे थे,अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने से 28 अगस्त को शहीद हो गए। इसकी सूचना उनके स्वजनों को दी गई। खबर मिलते ही उनके गांव में मातम पसर गया और पत्नी व बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। 38 वर्षीय शहीद विकास नेगी अपने पीछे मां, भाई, पत्नी और दो मासूम बच्चों को छोड़ गए।

आईटीबीपी द्वारा सैनिक को आज उनके घर मायापुर बाटुला लाया गया। जहां शहीद विकास का पार्थिव शरीर पहुंचने पर घर व परिवारजन रोने व बिलखने लगे। शहीद के अंतिम दर्शन के बाद उन्हें पैतृक घाट अलकनंदा तट पर उनके बड़े भाई शैलेंद्र नेगी द्वारा मुखाग्नि दी गई। शहीद का सैन्य सम्मान के साथ सैकड़ों लोगों ने नमः आंखों से विदाई दी गई। क्षेत्रीय विधायक लखपत बुटोला, राजेन्द्र हटवाल, वरिष्ठ कांग्रेसी अरविंद नेगी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी, राहुल पंवार, देवेन्द्र नेगी, अतुल शाह, प्रभाकर भट्ट सहित सैकड़ों लोग ने अंतिम विदाई दी।
Next Post

ऊखीमठ : राज्य मंत्री चंडी प्रसाद भट्ट ने सीएम से मुलाकात कर केदारघाटी क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ : सीमांत क्षेत्र अनुश्रवण परिषद उपाध्यक्ष चण्डी प्रसाद भट्ट ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर केदार नाथ क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया व क्षेत्र के विकास सम्बन्धित सडक, शिक्षा, स्वास्थ्य, आपदा से संदर्भित मांग पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा। जिस पर मुख्यमंत्री […]

You May Like