पीपलकोटी : नौरख गांव में पांडव नृत्य को लेकर तैयारियां शुरू

Team PahadRaftar

पीपलकोटी : नगर पंचायत पीपलकोटी के नौरख गांव में पांडव नृत्य की तैयारियों को लेकर ग्रामीणों ने की बैठक। 28 दिसंबर से होगा पांडव नृत्य शुरू।

बृहस्पतिवार को ग्रामीणों ने बैठक कर पांडव लीला तैयारियों को लेकर विचार-विमर्श किया गया। सर्वसम्मति ने निर्णय लिया गया कि 28 दिसंबर से पांडव नृत्य का आयोजन शुरू किया जाएगा। साथ ही पांडव लीला के भव्य आयोजन को लेकर समिति का गठन किया गया। जिसमें प्रमोद राणा संरक्षक, अजय भंडारी अध्यक्ष, नीरज कंडेरी कोषाध्यक्ष, जसवंत राणा, उपाध्यक्ष मनीष नेगी, आशीष सती सचिव का दायित्व दिया गया।

 

Next Post

गौचर : विकास प्राधिकरण ने भवनों का किया चालान, लोगों में नाराजगी

केएस असवाल  गौचर : विकास प्राधिकरण का जिन्न एक बार फिर से बाहर निकल आया है। इसके तहत पुरानी मकानों का चालान किए जाने से लोगों में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है। वर्ष 1985 में गौचर के सात गांवों को मिलाकर नगर पंचायत बनाया गया था। 1989 में […]

You May Like