
पीपलकोटी : नगर पंचायत पीपलकोटी के नौरख गांव में पांडव नृत्य की तैयारियों को लेकर ग्रामीणों ने की बैठक। 28 दिसंबर से होगा पांडव नृत्य शुरू।
बृहस्पतिवार को ग्रामीणों ने बैठक कर पांडव लीला तैयारियों को लेकर विचार-विमर्श किया गया। सर्वसम्मति ने निर्णय लिया गया कि 28 दिसंबर से पांडव नृत्य का आयोजन शुरू किया जाएगा। साथ ही पांडव लीला के भव्य आयोजन को लेकर समिति का गठन किया गया। जिसमें प्रमोद राणा संरक्षक, अजय भंडारी अध्यक्ष, नीरज कंडेरी कोषाध्यक्ष, जसवंत राणा, उपाध्यक्ष मनीष नेगी, आशीष सती सचिव का दायित्व दिया गया।