पीपलकोटी : बंड विकास मेले को भव्य बनाने के लिए तैयारियां शुरू

Team PahadRaftar

पीपलकोटी : बंड विकास ओद्यौगिक, पर्यटन एवं किसान मेले को भव्य बनाने के लिए समितियों का किया गठन।

पीपलकोटी के सेमलडाला मैदान में हर वर्ष 20 दिसंबर से 26 दिसंबर तक आयोजित होने वाले बंड विकास ओद्यौगिक, सांस्कृतिक, पर्यटन एवं किसान मेले को लेकर बंड विकास संगठन के अध्यक्ष अतुल शाह की अध्यक्षता में मेले को भव्य बनाने के लिए बैठक कई। जिसमें विभिन्न समितियों का गठन कर जिम्मेदारियां सौंपी गई। शाह ने कहा कि मेले को भव्य रूप देने के लिए सभी लोगों का सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि मेले को लेकर सभी को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

बैठक में बंड विकास संगठन के निवर्तमान अध्यक्ष शम्भू प्रसाद सती, महामंत्री हरि दर्शन रावत, पूर्व अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राणा, नगर पंचायत अध्यक्ष रमेश बडवाल, विजय प्रसाद मलासी,पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र सिंह नेगी, नेगी,भुवन लाल साह, सांसद प्रतिनिधि अयोध्या प्रसाद हटवाल, हरिबोधनी खत्री, अजय भंडारी,प्रदीप नेगी, सरिता राणा, संगीता नेगी, शैलेश नेगी ताजवर सिंह नेगी,गुलाब सिंह,मदन डंडरियाल,उषा देवी, कलावती देवी, जगदम्बा प्रसाद हटवाल,अंकित रावत सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन मेला समिति के महामंत्री हरेंद्र सिंह पंवार व हरीश पुरोहित ने किया।

Next Post

पीपलकोटी : ढोल गर्ल वर्षा बंडवाल ढोल की थाप पर करेंगी मंत्रमुग्ध

उत्तराखंड लोक विरासत में ढोल गर्ल ‘वर्षा बंडवाल’ ढोल की सुमधुर स्वर लहरियों से करेंगी मंत्रमुग्ध पीपलकोटी देहरादून में आयोजित होने जा रहे दो दिवसीय उत्तराखंड लोक विरासत में सीमांत जनपद चमोली के गडोरा (पीपलकोटी) की वर्षा बंडवाल,ढोल वादन के जरिए कार्यक्रम में चार चाँद लगायेंगी। गौरतलब है कि सीमांत […]

You May Like