पीपलकोटी : पांडवों ने अलकनंदा नदी में स्नान कर किया महाराजा पांडू का श्राद्ध

Team PahadRaftar

पांडव ने अलकनंदा में किया स्नान
पांडवों ने अपने पिता को दिया तर्पण

पीपलकोटी : दशोली ब्लाक के किरूली गांव में आयोजित पांडव आयोजन के अंतर्गत आज पांडवों ने अलकनंदा के तप पर स्नान किया।

इस दौरान पांडवों ने महाराजा पांडू का श्राद्ध किया। नकुल ने अपने पिता पांडु को तर्पण दिया। स्नान के दौरान पांडवों ने अस्त्र-शस्त्रों का भी शुद्धिकरण किया। नदी स्नान के लिए भारी संख्या में ग्रामीण और ध्याणियां पहुंची। पांडवों व भक्तों ने किरूली गांव से अलकनंदा नदी तक पैदल यात्रा की।

इस अवसर पर दर्शन सिंह फरस्वाण, जमन सिंह फरस्वाण, अब्बल सिंह बिष्ट, सब्बल सिंह फरस्वाण, शिशुपाल सिंह झिंक्वाण, शिशुपाल सिंह फरस्वाण, अजय फरस्वाण, राजेन्द्र सिंह फरस्वाण, सुजान सिंह फरस्वाण, कलम सिंह बिष्ट, रघुनाथ सिंह फरस्वाण, सुरेन्द्र सिंह झिंक्वाण, बलवंत सिंह कंडारी, पपेन्द्र सिंह कंडारी, ताजबर बिष्ट सहित अन्य लोग मौजूद थे, ढोल वादक प्रेमा आर्य, सतीश आर्य, श्याम सुंदर ने ढोल वादन किया।

Next Post

ऊखीमठ : सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ जीआइसी बसुकेदार का वार्षिकोत्सव संपन्न

लक्ष्मण नेगी  ऊखीमठ : जीआईसी बसुकेदार का वार्षिकोत्सव रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ। वार्षिकोत्सव में विभिन्न विद्यालयों के नौनिहालों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही जिसका दर्शकों ने भरपूर लुप्त उठाया। वार्षिकोत्सव में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों व विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के नौनिहालों ने बढ़ – चढकर भागीदारी की! […]

You May Like