पीपलकोटी : मनबीर कौर चैरिटेबल ट्रस्ट एवं आगाज फेडरेशन द्वारा प्राथमिक विद्यालय किरूली में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित

Team PahadRaftar

पीपलकोटी : मनबीर कौर चैरिटेबल ट्रस्ट एवं आगाज फेडरेशन द्वारा बंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय किरूली में गुरु पर्व के अवसर पर चित्रकला प्रतियोगित आयोजित की गई।

प्राथमिक विद्यालय में कार्यक्रम के आयोजकों ने 30 स्कूली बच्चों के मध्य चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया. आगाज के कार्यक्रम संयोजक जयदीप किशोर ने बताया की, इस प्रतियोगिता में कक्षा -5 के दिवाकर कुमार ने – प्रथम स्थान, कुमारी दीपशिखा ने – द्वितीय स्थान , कुमारी आदिक्षा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि कुमारी श्रृष्टि और मास्टर सूर्या को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।
निर्णायक मंडल में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती रेखा गुसाईं, श्रीमती मंजू बिष्ट , श्रीमती मालती नेगी ( सहायक अध्यापक जूनियर हाई स्कूल, किरूली ) रूरल फोक टेल्स के संस्थापक एवं वरिष्ठ पेंटर दीप डोभाल और भूपेंद्र कुमार शामिल रहे। कुल 30 प्रविष्ठियों में से कुल 5 को चयनित किया गया।  इस कार्यक्रम में सभी 30 विद्यार्थियों को नोट बुक, पेन्सिल आदि भी वितरित की गई और अंत में बच्चों को चॉकलेट भी बांटी गयी। मनबीर कौर चेरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती रमन प्रीत कौर ने बताया की यह कार्यक्रम अभी आगे भी जारी रहेगा और अन्य स्कूलों में भी इस तरह के कार्यक्रम किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ऊखीमठ : सरकार के विकास कार्यों के बदौलत जनता देगी बंपर वोट : आशा

सरकार के विकास कार्यों के बदौलत जनता देगी बंपर वोट : आशा लक्ष्मण नेगी  ऊखीमठ : केदारनाथ विधानसभा उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने कहा कि जनता विकास कार्यों को लेकर वोट देगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की पहली प्राथमिकता केदारनाथ विस का विकास है। उन्होंने कहा […]

You May Like