पीपलकोटी : नीब किरोरी धाम के स्थापना दिवस पर अगथला के युवाओं द्वारा विशाल भण्डारे का आयोजन

Team PahadRaftar

पीपलकोटी : बाबा नीम करौली धाम की स्थापना दिवस पर कैंची धाम में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं, वहीं उत्तराखंड के विभिन्न जगहों पर भी बाबा के स्थापना दिवस पर भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। वहीं पीपलकोटी के अगथला वार्ड में युवाओं द्वारा भी विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया है। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

15 जून को नीम करौली बाबा के कैंची धाम का स्थापना दिवस को भव्य रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर उत्तराखंड के कैंची धाम में भव्य मेला आयोजित होता है। और देश – विदेश से बाबा के लाखों भक्त कैंची धाम पहुंचते हैं। इस वर्ष भी स्थापना दिवस पर कैंची धाम में लाखों श्रद्धालु पहुंचे हैं, वहीं कई स्थानों पर बाबा के भक्तों द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जा रहा है।

चमोली जिले में नगर पंचायत पीपलकोटी के अगथला वार्ड के युवक मंगल दल द्वारा भी नीम करौली बाबा की स्थापना दिवस पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जानकारी के अनुसार भंडारे में हजारों बदरीनाथ धाम व हेमकुंड साहिब यात्रा पर आने – जाने वाले तीर्थयात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों द्वारा प्रसाद ग्रहण किया गया। इस अवसर पर नवयुवक दल अध्यक्ष अंकित रावत, हिमांशु, अर्जुन नेगी, दौलत सिंह, ताजवर सिंह नेगी, राकेश खाती, तारेन्द्र गड़िया व शैलेंद्र नेगी से अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

Next Post

पर्वतारोही सोबन सिंह के नेतृत्व में छह सदस्यीय दल ने माउंट गरुड़ पीक पर फहराया तिरंगा

संजय कुंवर द्रोणागिरी जज्बा : माउंट गरुड़ गुंबद 6000मीटर पीक समिट कर 6 सदस्यीय दल युवा पर्वतारोही सोबन सिंह के मार्गदर्शन में सकुशल जोशीमठ पहुंचा। उत्तराखंड के नन्दादेवी राष्ट्रीय पार्क जोशीमठ के तहत द्रोणागिरी घाटी के बफर ज़ोन में स्थित बागनी ग्लेशियर, चंगबंग पीक,लंपक,सहित गरुड़ गुंबद पीक साहसिक पर्यटन के […]

You May Like