पीपलकोटी : बंड क्षेत्र के साथ ही मठ – बेमरू व निजमुला घाटी के 50 से अधिक गांवों में दो दिनों से विद्युत आपूर्ति ठप। होटल व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर भी पड़ा इसका असर, सरकारी व निजी कार्य भी हुए प्रभावित।
जानकारी के अनुसार सोमवार शाम पांच बजे से बंड क्षेत्र के साथ ही मठ- बेमरू – स्यूंण व निजमुला घाटी के लगभग 50 से अधिक गांवों में विद्युत आपूर्ति ठप पड़ी है। जिसके चलते लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। वहीं बिजली गुल होने से इसका असर होटलों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर भी पड़ा है। जिससे सरकारी कामकाज के साथ ही निजी कार्य भी प्रभावित हुए हैं। ब्यारा के सरपंच रघुबीर सिंह बिष्ट ने बताया कल से निजमुला घाटी में लाइट नही है। जिससे लोगों में बिजली न होने से लोगों में बड़ा आक्रोश है। पहले बारिश ने परेशान किया अब लाइट न होने से बड़ी परेशानी झेलनी पड़ रही है। बिजली विभाग के जेई दीपक सिंह राणा बताया कि बिरही, निजमुला, पीपलकोटी – मठ – बेमरू 11केबी की लाइन में फॉल्ट आने से लाइट अवरुद्ध हुई है। जिसे फॉल्ट मिलने पर जल्द ही लाइट बहाल की जाएगी।