पीपलकोटी : बंड क्षेत्र को आपदा प्रभावित घोषित करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

Team PahadRaftar

बंड क्षेत्र को आपदा प्रभावित घोषित करने के लिए
बंड विकास संगठन ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को सौंपा ज्ञापन। क्षेत्र में हुए नुकसान का आंकलन करने व गांव के सम्पर्क मार्ग को अतिशीघ्र खोलने की रखी मांग।

पीपलकोटी

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट से आज बंड विकास संगठन ने मिलकर क्षेत्र में आई भीषण दैवीय आपदा से प्रभावितों के निराकरण से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें महेन्द्र भट्ट ने टीएचडीसी से वार्ता कर मठ गांव में हो रहे भूस्खलन के लिए चेकडेम प्लम दीवाल देने को कहा इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष द्वारा एचसीसी को चांतोली किरूली एव लुंहा दिगोली श्रीकोट मोटर मार्ग को गडोरा में खोलने के लिए मक ( वेस्ट मैटेरियल सुरंग) को डालने व दीवाल निर्माण को कहा गया। बंड विकास संगठन ने महेंद्र भट्ट को 13 अगस्त की रात्रि में अतिवृष्टि के कारण हुए नुकसान से क्षेत्र के विभिन्न गांव व मकानों को विस्थापित करने हेतु वह पूरे बंड क्षेत्र की ग्राम सभाओं सहित नगर पंचायत पीपलकोटी को आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित करने हेतु ज्ञापन द्वारा दिया गया। इस दौरान महेंद्र भट्ट ने आश्वस्त किया कि अपने माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखकर बंड क्षेत्र की वस्तुस्थिति से अवगत कराकर बंड विकास संगठन के आशानुरूप ही क्षेत्र में कार्य किया जाएगा।

इस अवसर पर बंड विकास संगठन के अध्यक्ष शंभू प्रसाद सती, पूर्व अध्यक्ष अतुल शाह ,पूर्व मंत्री हरीश पुरोहित, कुलबीर बिष्ट, संजय राणा, मयंक राणा, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष हरक सिंह नेगी, नगर मंडल पीपल कोठी की महिला मोर्चा अध्यक्ष नीरज पवार, रश्मि नेगी, गुड़ी देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Next Post

बदरीनाथ : रक्षाबंधन पर्व पर घाम को फूलों से भव्य सजाया गया, श्रद्धालुओं ने नारायण को चढ़ाया रक्षासूत्र

बदरीनाथ : श्री बदरीनाथ धाम को रक्षाबंधन पर्व पर भव्य रूप से सजाया गया, श्रद्धालुओं ने नारायण को चढ़ाया रक्षासूत्र संजय कुंवर श्री बदरीनाथ श्री बदरीनाथ धाम में बुधवार 30 अगस्त रात्रि मुहुर्त में रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने भगवान बदरीविशाल को रक्षासूत्र […]

You May Like