पीपलकोटी : किरूली मोटर मार्ग मलवा आने से हुआ बाधित,स्थानीय लोगों ने गैंती बेलचा चलाकर खोली सड़क 

Team PahadRaftar

किरूली मोटर मार्ग मलवा आने से हुई बाधित, स्थानीय लोगों ने गैंती बेलचा चलाकर खोली सड़क 

पीपलकोटी : जिले में पिछले एक सप्ताह से हुई बारिश से नेशनल हाईवे के साथ ही ग्रामीण सड़कें भी मलवा आने से बंद हो रही है। हालांकि नेशनल हाईवे खोलने के लिए तो प्रशासन ने तैयारियां की है, लेकिन ग्रामीण सड़कें भगवान भरोसे बनी हुई हैं। जिससे लोगों को जानजोखिम में डालकर सफर करना पड़ रहा है।

दशोली ब्लाक के गडोरा – किरूली मोटर मार्ग पर कल रात्रि को अचानक मलवा आने से मोटर मार्ग बाधित हो गया था। जिसको खोलने के लिए प्रशासन की ओर से कोई व्यवस्था न होने पर स्थानीय निवासी ताजवर सिंह व प्रकाश बिष्ट द्वारा गैंती बेलचा चलाकर सड़क आवाजाही के लिए खोला गया।

Next Post

चमोली : बदरीनाथ उप चुनाव के लिए सभी पोलिंग पार्टियां हुई रवाना

बदरीनाथ उप चुनाव के लिए सभी पोलिंग पार्टियां हुई रवाना चमोली : बदरीनाथ विधानसभा उप चुनाव के लिए सभी 210 पोलिंग पार्टियां रवाना हो चुकी है। जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना की निगरानी में मंगलवार को 193 पोलिंग पार्टियों को चुनाव सामग्री के साथ स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर से उनके गंतव्य […]

You May Like