संजय कुंवर
पीपलकोटी : नगर पंचायत पीपलकोटी में भाजपा – कांग्रेस के साथ निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। यहां निर्दलीय प्रत्याशी भाजपा – कांग्रेस को सीधा टक्कर दे रहे हैं!
चारधाम यात्रा का मुख्य पड़ाव नगर पंचायत पीपलकोटी में अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी आरती नवानी ने अपने महिला एवं अन्य समर्थकों के साथ अपना प्रचार – प्रसार अभियान तेज कर दिया है। उन्होंने नगर क्षेत्र के सभी चार वार्डों में घर – घर जाकर जनता से अपने पक्ष मतदान की अपील की। इस दौरान उन्होंने जनता से नगर क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास का भरोसा दिया। निर्दलीय प्रत्याशी आरती नवानी को नगर क्षेत्र की जनता का अपार समर्थन भी मिल रहा है। ऐसे में नगर क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी भाजपा – कांग्रेस को सीधा टक्कर दी रही है!