पीपलकोटी : बदरीनाथ यात्रा पड़ाव पीपलकोटी में रामलीला का शुभारंभ

Team PahadRaftar

पीपलकोटी : ज्योति क्लब पीपलकोटी द्वारा आयोजित रामलीला का हुआ शुभारंभ। रामलीला का उद्घाटन बंड विकास संगठन के अध्यक्ष शंभू प्रसाद सती, महामंत्री हरि दर्शन सिंह रावत,पूर्व महामंत्री विजय प्रसाद मलासी व संगठन की पूर्व मंत्री हरीश पुरोहित द्वारा दीप प्रज्ज्वलित व रिबन काटकर किया गया।

बदरीनाथ यात्रा का मुख्य पड़ाव नगरपंचायत पीपलकोटी में रामलीला का मंचन रविवार से शुरू हो गया है। ज्योति क्लब द्वारा आयोजित रामलीला इस बार अपनी 50 वर्षगांठ याने स्वर्ण जयंती भी मना रहा है। क्लब के अध्यक्ष भुवन लाल शाह, संरक्षक देवीलाल शाह, बद्री प्रसाद भट्ट,भुवन लाल शाह द्वारा अतिथियों का जोरदार स्वागत किया गया।

प्रथम दिवस की लीला में रावण कुंभकरण व विभीषण द्वारा ब्रह्मा से वरदान मांगने के साथ ही रामलीला मंचन की प्रथम दृश्य के साथ लीला की शुरुआत हुई। उसके पश्चात नारद लीला, कैलाश लीला, शुक्राचार्य द्वारा राक्षसों को राक्षसी विद्या का ज्ञान देना, इंद्र लीला, व अंत में क्षीरसागर में विष्णु भगवान के पास सभी ऋषि और देवगन राक्षसों के अत्याचार से मुक्ति दिलाने हेतु प्रार्थना करते हैं तथा भगवान विष्णु द्वारा उनकी रक्षा के लिए अवतार लेने की बात की जाती है। इस वर्ष की लीला अपनी 50वीं वर्षगांठ पर की जा रही है जिससे लीला को और भी अधिक रोचक बनाने हेतु एलईडी स्क्रीन के साथ ही रामलीला को और भी रोचक बनाने हेतु हार्मोन तबला के साथ ही म्यूजिक सिस्टम में कीपैड कीबोर्ड द्वारा रामलीला को विभिन्न संगीत के माध्यम से मनोरंजक बनाया गया है।

Next Post

मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने किए बदरी - केदार के दर्शन

श्री बदरी- केदार दर्शन को पहुंचे शहरी विकास एवं वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल संजय कुंवर  बदरीनाथ/ केदारनाथ :  प्रदेश के शहरी विकास एवं वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आज सोमवार को भगवान श्री बदरीनाथ एवं श्री केदारनाथ जी के दर्शन किये तथा प्रदेश के खुशहाली की कामना की। शहरी विकास […]

You May Like