संजय कुंवर
पीपलकोटी : निकाय चुनाव को लेकर नगर पंचायत पीपलकोटी में भाजपा – कांग्रेस ने अपनी प्रत्याशी किए घोषित। इससे पंचायत की राजनीति सरगर्मियां तेज हो गई है। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी ज्योति हटवाल पहले से ही तैयारियों में जुटी हुई हैं अब देखना दिलचस्प होगा कि जनता किस पर अपना भरोसा जताती है।
नगर पंचायत पीपलकोटी में कार्यकत्ताओं की रायशुमारी के बाद आखिरकार भाजपा ने शशि देवली पर भरोसा जताया और अपना प्रत्याशी घोषित किया है। वहीं कांग्रेस ने भी लंबी मंथन कर पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य जयंती राणा को प्रत्याशी बनाया है। जबकि गडोरा वार्ड से ज्योति हटवाल पहले से ही निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। अभी तक किसी अन्य ने खुलकर अपनी दावेदारी पेश नहीं की है। अब देखना है कि तीन दिनों में कितने और प्रत्याशी नामांकन पत्र भरकर मैदान में उतरते हैं। नामांकन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद ही प्रत्याशियों की संख्या स्पष्ट हो पाएगी। वहीं नगर पंचायत में भाजपा – कांग्रेस और निर्दलीय तीनों मजबूत दावेदारों के बीच घमासान होने वाला है। अब देखना दिलचस्प होगा कि जनता किस प्रत्याशी पर अपना भरोसा जताती है।