पीपलकोटी : बंड व नगर पंचायत क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ नारेबाजी कर किया पुतला दहन

Team PahadRaftar

पीपलकोटी : बंड व नगर पंचायत क्षेत्र में लगातार अघोषित विद्युत कटौती से परेशानी लोगों व व्यवसायियों ने विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला दहन किया गया।

बंड क्षेत्र में लगातार बिजली की समस्या को लेकर शनिवार को क्षेत्र वासियों ने विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर विभाग पुतला दहन किया गया। लगातार हो रही बिजली कटौती की समस्या और दिनभर में अधिक समय बिजली के गुल रहने से क्षेत्रीय लोगों का व्यवसाय व छात्रों की शिक्षा प्रभावित हो रही है। इस बाबत क्षेत्र वासियों द्वारा विद्युत विभाग को कहीं बार ज्ञापन सौंपा गया है, लेकिन विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। विभाग की लापरवाही के चलते क्षेत्रीय लोगों में जबरदस्त आक्रोश बना हुआ है। चारधाम यात्रा का मुख्य पड़ाव होने के चलते नगर पंचायत पीपलकोटी में होटल  व्यवसायियों के दुध, पनीर, आइसक्रीम जैसे अन्य सामग्री खराब हो रही है, जिससे उन्हें बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है। विद्युत की आंख-मिचौली से गुस्साए लोगों ने विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर पुतला दहन किया गया। लोगों ने आरोप लगाया कि क्षेत्रीय विद्युत कर्मचारी शिकायतें सुनने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही उनकी मांग पर कार्रवाई नहीं हुई तो क्षेत्रीय जनता को बड़ा आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा। इस अवसर पर अजय भंडारी, व्यापार संघ अध्यक्ष दीपक राणा, भुवन लाल शाह, लक्ष्मण बुटोला सहित अन्य उपस्थित रहे।

 

Next Post

गौचर : नगर क्षेत्र की 16 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी

केएस असवाल गौचर : गौचर नगर क्षेत्र की 16 सूत्रीय मांगों को लेकर कांग्रेस नगर कमेटी का क्रमिक अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा। इस अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू होने के उपरान्त प्रशासन की ओर से नायाब तहसीलदार कर्णप्रयाग अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गौचर धरना स्थल पहुंचे थे, दोनों अधिकारियों […]

You May Like