पीपलकोटी : कांग्रेस ने अपना प्रचार-प्रसार अभियान किया तेज, नगर के विकास के लिए मांगे वोट

Team PahadRaftar

संजय कुंवर 

पीपलकोटी : नगर निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपना जनसंपर्क एवं प्रचार – प्रसार अभियान किया तेज।

कांग्रेस ने अपने प्रचार-प्रसार अभियान को धार देते हुए अध्यक्ष प्रत्याशी जयंती राणा ने अपने समर्थकों के साथ नगर के सभी वार्डों पीपलकोटी, अगथला, गडोरा व मायापुर में घर – घर जाकर माताओं-बहनों, युवाओं और बुजुर्गों से आशीर्वाद मांगते हुए अपने पक्ष में मतदान की अपील की। अध्यक्ष प्रत्याशी जयंती राणा ने नगर क्षेत्र की पेयजल, पार्किंग, कार्यालय, जल निकासी, खेल मैदान, आपदा प्रभावित की समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पांच साल में नगर के विकास के लिए कोई भी कार्य नहीं किए हैं, जिससे नगर की सभी समस्याएं आज भी जस की जस बनी हुई है।

 

 

Next Post

जोशीमठ : भाजपा प्रत्याशी के जनसमर्थन में सांसद अनिल बलूनी ने किया रोड शो

संजय कुंवर  जोशीमठ : सीमांत नगर पालिका परिषद ज्योतिर्मठ के चुनाव में प्रचार-प्रसार अब अपने चरम पर है, इस बीच गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी भी पहुँचे ज्योतिर्मठ। नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी सुषमा डिमरी और सभी 9 वार्ड के बीजेपी प्रत्याशी सभासदों के पक्ष में वोट की […]

You May Like