पीपलकोटी : नगर पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा सक्रिय, पर्यवेक्षकों ने उम्मीदवारों की टटोली नब्ज

Team PahadRaftar

संजय कुंवर 

पीपलकोटी : भाजपा ने नगर पंचायत पीपलकोटी चुनाव के लिए तैयारियां जोरों से शुरू कर दिया है, चुनाव पर्यवेक्षकों ने टिकट के लिए संभावित उम्मीदवारों की टटोली नब्ज।

नगर पंचायत पीपलकोटी चुनाव को लेकर भाजपा पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रही है। अभी तक विभिन्न दौर की बैठक आयोजित कर चुनाव जीतने की रणनीति बनाई जा रही है। वहीं पर्यवेक्षकों की टीम ने बैठक आयोजित कर टिकट के संभावित दावेदारों की नब्ज भी टटोली। चुनाव पर्यवेक्षक रूद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी, राज्यमंत्री चंडी प्रसाद भट्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी, भाजपा के वरिष्ठ नेता ऋषि कंडवाल ने भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक कर अलग – अलग मिलकर रायशुमारी की गई।

 

Next Post

गोपेश्वर : पुरस्कार वितरण के साथ पोखरी मेला संपन्न

पुरस्कार वितरण के साथ पोखरी मेला संपन्न  गोपेश्वर : चमोली जनपद के पोखरी में सात दिवसीय हिमवंत कवि चन्द्र कुंवर बर्त्वाल खादी ग्रामोद्योग मेले के आखिरी दिवस पर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट और केदारनाथ के पूर्व विधायक मनोज रावत ने शिरकत की। मेला कमेटी और बदरीनाथ विधायक लखपत […]

You May Like