पीपलकोटी : निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 256 लोगों ने लिया स्वास्थ्य लाभ

Team PahadRaftar

पीपलकोटी : जवाहर नवोदय विद्यालय पीपलकोटी में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित, जिसमें छात्रों को स्वास्थ्य की जानकारी के साथ 256 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

बृहस्पतिवार को उत्तराखंड आयुष विभाग, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी जिला चमोली के माध्यम से राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय मायापुर द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय पीपलकोटी में आयुर्विद्या एवं निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमें विभाग द्वारा विद्यालय में बच्चों एवं समस्त कर्मचारियों को आयुर्वेद का महत्व, आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति, आयुर्वेद योग, आहार विहार, की संपूर्ण जानकारी दी गई, इस शिविर में विद्यालय के समस्त छात्र – छात्राओं ने बढ़चढ़ के प्रतिभाग किया। चिकित्सा शिविर के माध्यम से लगभग 256 लोगों को निःशुल्क दवाइयां वितरित की गई।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश संगठन मंत्री व्यापार संगठन व पूर्व अध्यक्ष बंड संगठन अतुल शाह द्वारा शिविर की महत्व एवं आयुर्वेद की उपयोगिता बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर विशिष्ट अतिथि के रूप में बंड विकास संगठन के अध्यक्ष शंभू प्रसाद सती, सांसद प्रतिनिधि अयोध्या प्रसाद हटवाल, विद्यालय के प्राचार्य महेश भारद्वाज , आयुर्वेदिक चिकित्सालय मायापुर की चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आशा पाल,फार्मासिस्ट गोविंद सिंह राणा, कमल सिंह ची 0सेवक व विद्यालय के समस्त अध्यापक अध्यापक व स्टाफ उपस्थित रहे। फार्मासिस्ट गोविंद सिंह राणा द्वारा बच्चों को स्वस्थ रहने हेतु कई प्रकार की योग का अभ्यास भी कराया गया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों के द्वारा विद्यालय प्रांगण में औषधीय वृक्ष का भी रोपण किया गया।

Next Post

जोशीमठ : बदरीनाथ व सीमांत की चोटियों पर बर्फबारी से बढ़ी ठिठुरन

मौसम का बदला मिजाज,हल्की बर्फबारी के साथ शीतलहर बढ़ी, बदरीपुरी में हिमपात,जोशीमठ की ऊंची पहाड़ियां भी हुई बर्फ से शराबोर संजय कुंवर जोशीमठ : सूबे के मौसम विभाग का बर्फबारी और बारिश का अलर्ट उच्च हिमालई क्षेत्र बदरीनाथ धाम सहित नीति माणा घाटी के ऊंचाई वाले स्थानों पर सटीक साबित […]

You May Like