फूलों की घाटी में बरसाती नाले में उफ़ान आने से लगभग 50 पर्यटक फंसे, जिन्हें पुलिस, एसडीआरएफ व वन विभाग की टीम ने सकुशल निकाला – संजय कुंवर

Team PahadRaftar

संजय कुंवर फूलों की घाटी
नेशनल पार्क घांघरिया, जोशीमठ

लोकपाल घाटी में आज आसमानी आफत थमने का नाम नहीं ले रही है कंजला की पहाड़ियों पर हुए भयंकर भूस्खलन अभी थमा ही नहीं था कि फूलों की घाटी क्षेत्र में भारी बारिश होने से अचानक बरसाती नालों में पानी का बहाव बड़ गया। ऐसे में विश्व धरोहर फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान की सैर करने गए पर्यटकों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा।

 

आज दोपहर करीब ढाई बजे घांघरिया वन विभाग चौकी से करीब 100 मीटर आगे फूलों की घाटी की तरफ गदेरे में अचानक बारिश के कारण पानी का बहाव तेज़ हो जाने से छोटी पुलिया बह गई। जिससे फूलों की घाटी की तरफ करीब 50 पर्यटक फँस गए थे, जिन्हें पुलिस विभाग,एसडीआरएफ तथा वन विभाग की टीम द्वारा रेस्क्यू कर उक्त गधेरा सकुशल पार करवाकर सभी पर्यटकों को गोविंदघाट लाया गया।

Next Post

राइका गोपेश्वर में गणित और माणा-घिंघराण में अंग्रेजी प्रयोगशाला स्थापित - पहाड़ रफ्तार

राइका गोपेश्वर में गणित और माणा-घिंघराण में अंग्रेजी प्रयोगशाला स्थापित। गणित और अग्रेजी विषयों को रूचिकर बनाने और विषय का व्यावहारिक एवं व्यावसायिक ज्ञान सरलता से बच्चों को देने के लिए जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की पहल पर अनटाइड फंड से अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज गोपेश्वर में एक आधुनिक सुसज्जित […]

You May Like