संजय कुंवर फूलों की घाटी
नेशनल पार्क घांघरिया, जोशीमठ
लोकपाल घाटी में आज आसमानी आफत थमने का नाम नहीं ले रही है कंजला की पहाड़ियों पर हुए भयंकर भूस्खलन अभी थमा ही नहीं था कि फूलों की घाटी क्षेत्र में भारी बारिश होने से अचानक बरसाती नालों में पानी का बहाव बड़ गया। ऐसे में विश्व धरोहर फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान की सैर करने गए पर्यटकों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा।
आज दोपहर करीब ढाई बजे घांघरिया वन विभाग चौकी से करीब 100 मीटर आगे फूलों की घाटी की तरफ गदेरे में अचानक बारिश के कारण पानी का बहाव तेज़ हो जाने से छोटी पुलिया बह गई। जिससे फूलों की घाटी की तरफ करीब 50 पर्यटक फँस गए थे, जिन्हें पुलिस विभाग,एसडीआरएफ तथा वन विभाग की टीम द्वारा रेस्क्यू कर उक्त गधेरा सकुशल पार करवाकर सभी पर्यटकों को गोविंदघाट लाया गया।