फूलों की घाटी पर्यटकों में आवाजाही सुचारू, 145 पर्यटक पहुंचे घाटी में

Team PahadRaftar

विश्व धरोहर फूलों की घाटी में पर्यटकों की आवाजाही सुचारू, सुबह वैकल्पिक मार्ग से 145 पर्यटक पहुंचे घाटी में

संजय कुंवर फूलों की घाटी नेशनल पार्क,(चमोली) एक्सक्लूसिव

विश्व धरोहर फूलों की घाटी से प्रकृति प्रेमियों ओर पर्यटकों के लिए अच्छी खबर
कुंठ खाल क्षेत्र में मूसलाधार बारिश के चलते पिछले दो दिनों से अवरुद्ध फूलों की घाटी नेशनल पार्क का वैकल्पिक पैदल संपर्क मार्ग हुआ दुरस्त,मुख्य मार्ग को पार्क के श्रमिको द्वारा खोलने के प्रयास जारी, फिलहाल विश्व धरोहर फूलों की घाटी में पर्यटकों की आवाजाही वैकल्पिक पैदल मार्ग से फिर हुई सुचारू। आज सुबह करीब 145 पर्यटकों ने वैकल्पिक मार्ग से घाटी का दीदार किया। घाटी में पहुंचते ही पर्यटकों और प्रकृति प्रेमियों में खुशी की लहर, हालांकि द्वारी टॉप,और ग्लेशियर प्वाइंट पर भारी बारिश के चलते टूटे मार्ग को पार्क के श्रमिकों द्वारा मरम्मत कर पूरी तरह से अभी दुरूस्त किया जा रहा है।

पार्क प्रबन्धन ने युद्ध स्तर पर कार्य कर आज सुबह 9 बजे क्षतिग्रस्त पैदल मार्ग से पर्यटकों के पैदल चलने के लिए एक वैकल्पिक मार्ग बना कर आवाजाही हेतु दुरूस्त किया।
संपर्क मार्ग ठीक होने पर फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान का प्रवेश द्वार आम पर्यटकों और प्रकृति प्रेमियों के दीदार हेतु खोल दिया गया है। पार्क खुलने का इंतजार कर रहे करीब 150 पर्यटकों ने उत्साह के साथ सुबह पहले दल में 9 बजकर 45 मिनट पर घाटी में प्रवेश किया। पार्क खुलने पर घांघरिया में फिर से रौनक लौटी तो पर्यटन और होटल कारोबारियों के चेहरे भी खिले। वहीं फूलों की घाटी पार्क प्रबन्धन ने भी घाटी में आवाजाही शुरू होने पर राहत की सांस ली है।

Next Post

निदेशक जीएमवीएन के स्थानांतरण रोकने की कमर्चारियों ने की मांग - संजय कुंवर

एमडी गढ़वाल मंडल विकास निगम स्वाति,एस,भदौरिया के स्थानान्तरण को रोके जाने की एक सूत्री मांग को लेकर कर्मचारी संघ जीएमवीएन /सुपरवाइजर एवं प्रबन्धक वेलफेयर एसोसियेशन GMVN लिमिटेड देहरादून ने अपर मुख्य सचिव सी,एम/सचिवालय प्रशासन उत्तराखंड शासन देहरादून को ज्ञापन प्रेषित कर जीएमवीएन के हित के लिए प्रबन्ध निदेशक एस,एस,भदौरिया का […]

You May Like