फूलों की घाटी का मार्ग हुआ सुचारू, आज 130 पर्यटकों ने की घाटी की सैर – संजय कुंवर

Team PahadRaftar

विश्व धरोहर फूलों की घाटी का मार्ग सुचारू, आज 130 पर्यटकों ने की घाटी की सैर

संजय कुंवर घांघरिया, जोशीमठ

फूलों की घाटी : बृहस्पिवार 21 जुलाई को लोकपाल घाटी में हुई मूसलाधार बारिश के चलते घाटी के प्रवेश द्वार के समीप बहने वाले बरसाती नाले में उफान आने से जो पैदल पुलिया ओर रास्ता क्षतिग्रस्त हो गया था उसे पार्क प्रशासन ने आज सुबह ठीक कर घाटी का संपर्क बहाल कर दिया। मार्ग दुरस्त होने पर आज सुबह करीब 130 पर्यटक विश्व धरोहर फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान का दीदार करने पहुंचे। घाटी का मार्ग सुचारू होने पर प्रकृति प्रेमियों के साथ पर्यटन कारोबारियों को जहां राहत मिली, वहीं पार्क प्रशासन ने भी पुलिया और पैदल संपर्क मार्ग दुरस्त होने पर राहत की सांस ली है।

Next Post

नन्हे मासूम शिवांश को है आपकी मदद की दरकार

नन्हे मासूम शिवांश को है आपकी मदद की दरकार, आपकी एक छोटी मदद दे सकती नन्हे मासूम को नवजीवन पीपलकोटी : एक साल के नन्हे मासूम जान शिवांश हाइड्रोसिफलस बीमारी से जूझ रहा है। इसके लिए डॉक्टरों ने परिजनों को आपरेशन को कहा है। जिसमें डेढ़ से दो लाख खर्च […]

You May Like