डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन चमोली ने सरकार से मांग की है कि कोरोना काल में फ्रंट लाइन वर्कर के रूप में कार्य करने वालों को जिस तरह से सरकार ने दस हजार की प्रोत्साहन राशि स्वीकार की है उसी तरह फार्मेसिस्टों को भी दस हजार की प्रोत्साहन राशि दी जाए।
एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष एसएल कोठियाल का कहना है कि फार्मेसिस्टों की ओर से कोरोना काल से लेकर चारधाम यात्रा में पूरी तन्मयता के साथ कार्य किया जा रहा है। कोरोना काल में अस्पतालों से लेकर जिले के बोर्डर एरिया, कोरोना मरीजों के लिए बनाये गये सेंटर में अपने और अपने परिवार की जान की प्रवाह किये बगैर कार्य किया है। वर्तमान समय में भी चारधाम यात्रा मार्ग पर फार्मेसिस्ट पर्यटकों और यात्रियों की सेवा में जुटे हुए है। ऐसे में जब स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मियों को फ्रंट लाइन वर्कर के तौर पर दस हजार की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है तो उसी कार्य में जुटे फार्मेसिस्टों साथ दोहरा मापदंड अपनाया जाना न्याय संगत नहीं है उन्होंने सरकार से मांग की है कि फार्मेसिस्टों को भी दस हजार की प्रोत्साहन राशि और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाए।