जीएमवीएन स्थापना दिवस पर कार्मिकों को किया सम्मानित, मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं – संजय कुंवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

जीएमवीएन  जोशीमठ-औली के रोपवे, टीआरएच,चैयर लिफ्ट,स्नो मेकिंग सिस्टम कर्मी स्थापना दिवस में हुए सम्मानित। जोशीमठ वासियों ने दी शुभ कामनाएं।

संजय कुँवर जोशीमठ

उत्तराखंड सरकार के उपक्रम गढ़वाल मंडल विकास निगम लिमिटेड के 45वें स्थापना दिवस के अवसर पर निगम प्रबंधन द्वारा अपने अपने कार्य क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले कार्मिकों के उत्साह वर्धन हेतु कैलाश गेट ऋषिकेश में एक सम्मान समारोह में सम्मानित किया। जिसमें जोशीमठ क्षेत्र में निगम के अलग अलग प्रतिष्टानों में कार्यरत GMVN कर्मीयों को भी सम्मानित किया गया जिनमें जोशीमठ औली रोपवे से तकनीकी सहायक मनोज मन्द्रवाल,GMVN औली आर्टिफिसियल स्नो मेकिंग सिस्टम के टेक्नीशियन रमेश कुँवर,GMVN के TRH हाथी complex बद्रीनाथ धाम के प्रभारी विजय रतूड़ी,GMVN ज्योति टूरिस्ट complex जोशीमठ के प्रबंधक प्रदीप शाह,रोप वे परियोजना के जगदीश टंमटा सहित अन्य कार्मिकों और अधिकारियों को GMVN के मैनेजिंग डायरेक्टर आशीष चौहान,GMVN जनरल मैनेजर टूरिज्मजितेंद्र कुमार आदि द्वारा प्रसस्ति पत्र और मोमन्टो देकर सभी कार्मिकों को सम्मानित किया गया। वहीं सूबे के सीएम तीरथ सिंह रावत ने भी इस मौके पर वर्चुअल माध्यम से समारोह में जुड़कर सभी कार्मिकों को अपनी बधाई और शुभ कामनायें दी,जोशीमठ क्षेत्र के युवा GMVN कर्मियों को सम्मान मिलने की खबर को लेकर जोशीमठ नगर में लोगों में खुशी की लहर है,पर्यटन व्यवसाय से जुड़े एडवेंचर एसोशिएसन जोशीमठ और होटल संघटन औली की पदाधिकारियों विवेक पंवार,संतोष सिंह,अंतिप्रकाश शाह,सुभाष पंवार,महावीर राणा,जयदीप मंदरवाल,रविंद्र कंडारी, दीपक शाह आदि नें जोशीमठ GMVN के सभी सम्मानित कार्मिको को अपनी शुभ कामना भेजी है। जीएमवीएन स्थापना दिवस पर कार्मिकों को किया सम्मानित, मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं – संजय कुंवर जोशीमठ

Next Post

बदरीनाथ हाईवे चमोली चाडा पर कटिंग के चलते रविवार से सैकोट - नंदप्रयाग मोटर मार्ग से होगी आवाजाही - पहाड़ रफ्तार

बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चमोली चाडा के पास सड़क मार्ग सुधारीकरण को लेकर रविवार से अगले 15 दिनों तक नंदप्रयाग-चमोली के बीच वाहनों का रूट डाइवर्ट किया गया है। इस दौरान नंदप्रयाग-सैकोट-कोठियासैंण-चमोली मोटर मार्ग से वाहनों की आवाजाही सुचारू रहेगी। एनएचआईडीसीएल ने चमोली चाडा पर मार्ग सुधारीकरण के लिए जिलाधिकारी […]

You May Like