पीपलकोटी में आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच पर किया चक्काजाम।
दरअसल एक सप्ताह पूर्व बदरीनाथ हाईवे हनुमान चट्टी के पास स्कूटी दुर्घटना में दो युवक अलकनंदा नदी में लापता हो गए हैं।
परिजनों द्वारा ढूंढ खोज के बाद भी अभी तक कोई सुराग न मिलने पर आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने आज सुबह लगभग दस बजे पीपलकोटी पेट्रोल पंप के पास नेशनल हाईवे बंद किया। जिससे हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी है। तीर्थयात्री और स्थानीय लोग जाम में फंसे हुए हैं। वहीं कानून व्यवस्था को बनाने के लिए पुलिस प्रशासन मौके पर डटे हैं।