पीपलकोटी : लोकपर्व हरेला पर ग्रामीणों द्वारा मंदिर परिसर व विद्यालय में फलदार पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन का लिया संकल्प।
दशोली ब्लाक का दूरस्थ व अंतिम गांव स्यूंण में लोकपर्व धूमधाम से मनाया गया। घर में पकवान बनाने के साथ ही सार्वजनिक स्थल विद्यालय व मंदिर परिसर में फलदार के साथ ही मिश्रित पौधों का रोपण किया गया।
जिसमें गांव के युवाओं व महिला मंगल दल द्वारा सैकड़ों वृक्षों का रोपण किया गया। इस अवसर पर समाज सेवी अरूण राणा, विक्रम सिंह, प्रकाश सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।