पीपलकोटी : लोकपर्व हरेला पर स्यूंण के ग्रामीणों ने किया वृक्षारोपण

Team PahadRaftar

पीपलकोटी : लोकपर्व हरेला पर ग्रामीणों द्वारा मंदिर परिसर व विद्यालय में फलदार पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन का लिया संकल्प।

दशोली ब्लाक का दूरस्थ व अंतिम गांव स्यूंण में लोकपर्व धूमधाम से मनाया गया। घर में पकवान बनाने के साथ ही सार्वजनिक स्थल विद्यालय व मंदिर परिसर में फलदार के साथ ही मिश्रित पौधों का रोपण किया गया।

जिसमें गांव के युवाओं व महिला मंगल दल द्वारा सैकड़ों वृक्षों का रोपण किया गया। इस अवसर पर समाज सेवी अरूण राणा, विक्रम सिंह, प्रकाश सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।

Next Post

पीपलकोटी : लोकपर्व हरेला पर आगाज संस्था द्वारा किरुली गांव में 2 हजार पौधरोपण का लक्ष्य

पीपलकोटी : लोकपर्व हरेला पर आगाज संस्था द्वारा किरुली गांव में 2000 मिश्रित पौधरोपण का लक्ष्य रखा गया है। जिसका उद्देश्य जैव विविधता का संरक्षण और आयुर्वेद के क्षेत्र में रोजगार को बढ़ावा देना है। आगाज संस्था द्वारा दशोली ब्लाक के किरूली गाँव में हरेला पर्व पर 2000 कचनार – […]

You May Like