पीपलकोटी : आपदा प्रभावित मठ गांव में लगातार हो रहे भूधंसाव से लगभग 15 परिवारों को खतरा पैदा हो गया है। चमोली तहसील प्रशासन ने एहतियातन अतिसंवेदनशील चार परिवार को घर छोड़ने एवं सुरक्षित स्थानों पर ठहरने के नोटिस जारी किए हैं।
दशोली ब्लाक के मठ गांव के नीचे से लगातार हो रहे भूधंसाव से लगभग 15 परिवार खतरे की जद में आ गए हैं। मानसून सीजन में सुरक्षा को देखते हुए चमोली प्रशासन ने एहतियातन चार परिवार पुष्कर सिंह, डब्बल सिंह, तारेन्द्र सिंह व आनंद सिंह को घर छोड़ने के नोटिस जारी किए गए हैं। प्रशासन से फिलहाल चार परिवारों को पंचायत घर व अन्य घरों में किराया पर रहने के निर्देश दिए हैं। पटवारी कोडिया महावीर सिंह नेगी ने बताया कि मानसून सीजन में वर्षा को देखते हुए एहतियातन चार परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर ठहरने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि कुछ परिवार पंचायत घर और अन्य परिवार सुरक्षित दूसरे घरों में ठहर सकते हैं। जिनका किराया प्रशासन द्वारा दिया जाएगा।