पीपलकोटी : आपदा प्रभावित मठ गांव के चार परिवारों को एहतियातन प्रशासन ने सुरक्षित स्थानों पर ठहरने के नोटिस किए जारी

Team PahadRaftar

पीपलकोटी : आपदा प्रभावित मठ गांव में लगातार हो रहे भूधंसाव से लगभग 15 परिवारों को खतरा पैदा हो गया है। चमोली तहसील प्रशासन ने एहतियातन अतिसंवेदनशील चार परिवार को घर छोड़ने एवं सुरक्षित स्थानों पर ठहरने के नोटिस जारी किए हैं।

दशोली ब्लाक के मठ गांव के नीचे से लगातार हो रहे भूधंसाव से लगभग 15 परिवार खतरे की जद में आ गए हैं। मानसून सीजन में सुरक्षा को देखते हुए चमोली प्रशासन ने एहतियातन चार परिवार पुष्कर सिंह, डब्बल सिंह, तारेन्द्र सिंह व आनंद सिंह को घर छोड़ने के नोटिस जारी किए गए हैं। प्रशासन से फिलहाल चार परिवारों को पंचायत घर व अन्य घरों में किराया पर रहने के निर्देश दिए हैं। पटवारी कोडिया महावीर सिंह नेगी ने बताया कि मानसून सीजन में वर्षा को देखते हुए एहतियातन चार परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर ठहरने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि कुछ परिवार पंचायत घर और अन्य परिवार सुरक्षित दूसरे घरों में ठहर सकते हैं। जिनका किराया प्रशासन द्वारा दिया जाएगा।

Next Post

केदारघाटी में अघोषित विद्युत कटौती से व्यवसायियों व स्थानीय लोगों में आक्रोश

लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ : केदार घाटी सहित विभिन्न इलाकों में विगत कई दिनों से हो रही अघोषित विद्युत कटौती से उपभोक्ताओं में विभाग के खिलाफ आक्रोश बना हुआ है जो कि कभी भी सड़कों पर फूट सकता है। क्षेत्र में हो रही अघोषित विद्युत कटौती से भगवान केदारनाथ के शीतकालीन […]

You May Like