पीपलकोटी : आपदा प्रभावित मठ गांव के नीचे लगातार हो रहे भूधंसाव से चार परिवार खतरे की जद में आ गए हैं। जिन्हें चमोली तहसील प्रशासन ने घर छोड़ने के नोटिस तो जारी कर दिए हैं, लेकिन उन्हें सुरक्षित स्थान पर ठहरने की अभी तक कोई व्यवस्था नहीं की गई है।
दशोली ब्लाक में मठ गांव के नीचे लगातार हो रहे भूधंसाव से प्रभावित चार परिवार पुष्कर सिंह, डब्बल सिंह, आंनद सिंह व तारेन्द्र सिंह के मकानों को खतरा पैदा हो गया है। जहां पर रहना अब किसी खतरे से खाली नहीं है। प्रभावित चारों परिवार दहशत में हैं, और हर रात जागकर बिता रहे हैं। वहीं खतरे को देखते हुए तहसील प्रशासन ने चार परिवारों को घर खाली करने के नोटिस जारी किए गए हैं, लेकिन उनके सुरक्षित स्थानों पर ठहरने की अभी तक कोई व्यवस्था नहीं की है। प्रभावित पीड़ित परिवारों का कहना है कि प्रशासन ने घर खाली करने के नोटिस तो चस्पा कर दिए हैं, लेकिन जब तक हमारी सुरक्षित स्थानों पर ठहरने की व्यवस्था नहीं की जाती तब तक हम कहां जाएं ? इतना ही नहीं हमारे साथ जो बेजुबान जानवर गाय व बैल हैं उन्हें हम कहां ले जाएं ? पीड़ित तारेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रशासन ने नोटिस चस्पा कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर दी है। जबकि हमारी समस्या जस के तस बनी हुई है। उन्होंने कहा कि जबतक प्रशासन उचित व्यवस्था नहीं करती तब तक हम अपने घर में रहेंगे।