
पीपलकोटी : सेमलडाल क्रिकेट मैदान में स्यूंण एकादश ने रोमांचक मुकाबले में लुहां एलेवेन को तीन विकेट से हराया।
पीपलकोटी सेमलडाल क्रिकेट मैदान में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में दशोली ब्लॉक के अंतिम गांव स्यूंण के खिलाड़ियों ने शुरू से ही अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए क्षेत्र की नामी टीमों को बाहर का रास्ता दिखाकर फाइनल में जगह बनाई।
बृहस्पतिवार को पिछले चैंपियन लुंहा एलेवेन और स्यूंण एकादश के बीच फाइनल मैच खेला गया। जिसमें लुंहा एलेवेन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में सभी विकेट खोकर 147 रनों का लक्ष्य स्यूंण एकादश के सामने रखा। स्यूंण एकादश ने इसका पीछा करते हुए 7 विकेट खोकर रोमांचक मुकाबले में लुहां एलेवेन को तीन विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। स्यूंण एकादश की जीत पर उनके समर्थकों ने आतिशबाजी कर जश्न मनाया गया।