पीपलकोटी : भारी बारिश व आपदा से गुनियाला गांव को जोड़ने वाला पुल बहने से लोग घरों में कैद हो गए थे, कहीं से भी राहत की उम्मीद न दिखने पर ग्रामीणों ने स्वयं ही श्रमदान कर बनाया अस्थाई लकड़ी का पुल।
दशोली विकासखंड के गुनियाला गांव में ग्रामीणों ने श्रमदान कर बनाया लकड़ी का पुल। रविवार को हुए भारी बारिश से गरूडगाड गदेरे में भारी मलवा आने से पुल बह गया था। जिससे गुनियाला गांव के 15 परिवारों का संपर्क पीपलकोटी व जिला मुख्यालय से कट गया था। जिससे गांव में खाद्यान्न संकट पैदा हो गया था। कहीं से कोई राहत की उम्मीद न दिखने पर ग्रामीणों ने सामूहिक सहभागिता से श्रमदान कर पैदल लकड़ी का पुलिया बनाया गया। जिससे अब ग्रामीण बाजार तक मूलभूत सुविधाओं के लिए पैदल पहुंच पा रहे हैं। श्रमदान करने वालो में मोहन सिंह, दिवाकर प्रसाद, इन्द्र सिंह, बलबीर सिंह, महेन्द्र सिंह, कुंवर सिंह, गोविंद सिंह सहित समस्त ग्रामीण उपस्थित थे।