पीपलकोटी : कहीं से कोई उम्मीद न दिखने पर गुनियाला गांव के ग्रामीणों ने श्रमदान कर बनाया पैदल लकड़ी का पुल

Team PahadRaftar

पीपलकोटी : भारी बारिश व आपदा से गुनियाला गांव को जोड़ने वाला पुल बहने से लोग घरों में कैद हो गए थे, कहीं से भी राहत की उम्मीद न दिखने पर ग्रामीणों ने स्वयं ही श्रमदान कर बनाया अस्थाई लकड़ी का पुल।

दशोली विकासखंड के गुनियाला गांव में ग्रामीणों ने श्रमदान कर बनाया लकड़ी का पुल। रविवार को हुए भारी बारिश से गरूडगाड गदेरे में भारी मलवा आने से पुल बह गया था। जिससे गुनियाला गांव के 15 परिवारों का संपर्क पीपलकोटी व जिला मुख्यालय से कट गया था। जिससे गांव में खाद्यान्न संकट पैदा हो गया था। कहीं से कोई राहत की उम्मीद न दिखने पर ग्रामीणों ने सामूहिक सहभागिता से श्रमदान कर पैदल लकड़ी का पुलिया बनाया गया। जिससे अब ग्रामीण बाजार तक मूलभूत सुविधाओं के लिए पैदल पहुंच पा रहे हैं। श्रमदान करने वालो में मोहन सिंह, दिवाकर प्रसाद, इन्द्र सिंह, बलबीर सिंह, महेन्द्र सिंह, कुंवर सिंह, गोविंद सिंह सहित समस्त ग्रामीण उपस्थित थे।

 

Next Post

बदरीनाथ : आंदोलनकारियों ने प्रशासन से ठोस आश्वासन मिलने पर तोड़ा आमरण अनशन, निकाला जुलूस

बदरीनाथ : बदरीनाथ मास्टर प्लान संघर्ष समिति ने निकाला विजय जुलूस, प्रशासन से हुई वार्ता के बाद अनिश्चित कालीन आमरण अनशन किया स्थगित। संजय कुंवर, बद्रीनाथ धाम,जोशीमठ भू- बैकुंठ नगरी श्री बदरीनाथ धाम में चल रहे मास्टर प्लान निर्माण कार्यों से प्रभावित हुए स्थानीय व्यापारियों,पंडा पंचायत समाज से जुड़े लोगों […]

You May Like