पीपलकोटी : उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला व पवित्र श्रावण मास शुभारंभ के पर आज वन अनुसंधान रेंज गोपेश्वर के सहयोग से चारधाम यात्रा मार्ग पर पीपलकोटी मेला ग्राउंड खेल मैदान सेमलडाला में वृक्षारोपण कर वृक्षों का संवर्धन का संकल्प लिया गया। खेल मैदान की किनारे विभिन्न प्रजातियों के जिनमें धोला, सकीना, वन गुलाब,पदम,हिमालयन कोरल ट्री, कचनार आदि के वृक्षों का रोपण किया गया। साथ ही वन अनुसंधान के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा भरोसा दिलाया गया कि इन वृक्षों के लिए विभाग द्वारा टी गार्ड की व्यवस्था की जाएगी। वृक्षों की देखरेख भी की जाएगी ताकि आने वाले समय में खेल मैदान सेमलडाला (लगभग 4 से 5 वर्ष के समय में यह वृक्ष जब अपना पूरा रूप ले लेंगे तो इस मैदान की सुंदरता में चार चांद लगाने के साथ ही शुद्ध हवा के साथ ही छाया देंगे। जिससे हमारे बच्चों व खिलाड़ियों को काफी सुविधा होगी। इस अवसर पर उत्तराखंड वन अनुसंधान गोपेश्वर रेंज के रेंज अधिकारी श्रीमान डी एन मुनाल, वन अनुसंधान रेंज गोपेश्वर के J R F मनोज सिंह, पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष जगत सिंह नेगी, गौरव सेनानी संगठन के ताजवर सिंह नेगी, बंड विकास संगठन के कोषाध्यक्ष भुवनलाल शाह , विनोद कुमार पाठक, हरि सिंह, हिम्मत सिंह, प्रभाकर बिष्ट आदि आदि के साथ मेला ग्राउंड के किनारे वृक्षारोपण किया। इससे पूर्व आज बंड मंदिर समिति द्वारा नंदा देवी मंदिर परिसर नंदुयली में नंदा देवी मंदिर तक जिला योजना से स्वीकृत मोटर मार्ग हेतु अगथला के ग्राम वासियों के साथ विचार विमर्श किया गया।
जिसमें ऊपर अगथला के साथ ही किसान नगर, जयंती नगर, तक मोटर मार्ग निर्माण हेतु प्रयास करने के लिए भी विचार रखे गए। जिसमें सभी लोगों के द्वारा आगे की कार्रवाई हेतु सहमति भी बनी। इसके बाद मंदिर परिसर में वृक्षा रोपण भी किया गया तथा पूर्व में लगाए गए वृक्षों को देखकर सभी लोगों ने खुशी व्यक्त की मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की समय लगाय वृक्ष आज काफी बड़े हो गए हैं। इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष पूरन सिंह चौहान, बंड विकास संगठन के अध्यक्ष शंभू प्रसाद सती, वन पंचायत सरपंच अगथला सावन कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता हरीश पुरोहित , श्रीमान सुरेंद्र सिंह नेगी , दौलत सिंह रावत ,पदमेंद्र सिंह राणा, हरेंद्र सिंह पवार , अयोध्या प्रसाद हटवाल , राकेश आदि ग्रामीण उपस्थित रहे ।